Advertisement
छात्र संघ चुनाव टला, अब अगस्त में
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में होने वाले छात्र संघ चुनाव पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. अब चुनाव अगस्त में होगा. इसके लिये लगभग अंतिम निर्णय ले लिया गया है. हालांकि, विवि प्रशासन की ओर से अप्रैल के पहले सप्ताह में ही चुनाव करवाने की तैयारी की गयी थी. इसे लेकर एक हाइलेवल कमेटी भी […]
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में होने वाले छात्र संघ चुनाव पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. अब चुनाव अगस्त में होगा. इसके लिये लगभग अंतिम निर्णय ले लिया गया है. हालांकि, विवि प्रशासन की ओर से अप्रैल के पहले सप्ताह में ही चुनाव करवाने की तैयारी की गयी थी. इसे लेकर एक हाइलेवल कमेटी भी गठित की गयी. कमेटी ने कॉलेजों से मतदाता सूची भी मांग ली थी. छात्र संगठनों की ओर से भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी थीं.
छात्र संगठन ने ही की थी मांग
चुनाव की तिथि टालने को लेकर एक छात्र संगठन की ओर से ही वीसी से मांग की गयी थी. कारण बताया गया था कि सत्र शुरू हो चुका है. कई छात्र 6 महीने का सत्र पूरा भी कर चुके हैं. सत्र के बीच में चुनाव होने पर कई परेशानियां होने की बात कही गयी. इसे लेकर अगली सिंडिकेट की बैठक में भी चर्चा की जायेगी. बैठक के बाद ही चुनाव को लेकर काफी कुछ सामने आने की उम्मीद है.
चुनाव अप्रैल के पहले सप्ताह में नहीं होगा. उम्मीद है कि अगस्त में चुनाव हो. चुनाव के लिए एक हाइलेवल कमेटी का गठन कर दिया गया है. इस कमेटी की ओर से ही अंतिम फैसला लिया जायेगा. इसे सिंडिकेट में रखा जायेगा.
-डॉ आरपीपी सिंह, वीसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement