विधानसभा में नीतीश कुमार से भाजपा
Advertisement
पुरजोर तरीके से भाजपा रखेगी अपनी बात
पटना: भारतीय जनता पार्टी के विधायक विधानसभा में अपनी बात पुरजोर तरीके से रखेगी. भाजपा विधायक नीतीश कुमार का जबाव देने को पूरी तैयारी के साथ विधानसभा में जायेंगे. मंगलवार को भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी के आवास पर हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में पार्टी ने अपनी रणनीति बनायी. बैठक में […]
पटना: भारतीय जनता पार्टी के विधायक विधानसभा में अपनी बात पुरजोर तरीके से रखेगी. भाजपा विधायक नीतीश कुमार का जबाव देने को पूरी तैयारी के साथ विधानसभा में जायेंगे.
मंगलवार को भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी के आवास पर हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में पार्टी ने अपनी रणनीति बनायी. बैठक में यह भी तय हुआ कि भाजपा राज्यपाल का अभिभाषण शांतिपूर्वक सुनगेगी और उनका पूरा सम्मान करेगी.
विधायक सवाल करेंगे कि चार-चार बार जदयू को इसी विधान सभा में बहुमत साबित करने की नौबत क्यों आयी? विश्वास मत पर बहस का बाय-कॉट करने का निर्णय भाजपा सदन के फ्लोर पर करेगी.
बैठक में सुशील मोदी, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव और प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय सहित पार्टी के सभी विधायक और विधान पार्षद मौजूद थे. विश्वास मत पर मतदान कराने के मामले में पार्टी का क्या रुख होगा, यह फ्लोर पर तय होगा. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने बताया कि भाजपा राज्यपाल की गरिमा का पूरा सम्मान करेगी. उनका अभिभाषण पार्टी के विधायक शांति पूर्वक सुनेंगे, किंतु नीतीश कुमार के भाषण का करारा जवाब देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement