प्रतिनिधि, दुमका अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले डाक कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से विभागीय कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो गया. मंगलवार को डाक कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से मनरेगा भुगतान, सुकन्या समृद्ध योजना, आरपीएलआइ पीएलआइआरडी बचत बैंक कार्य प्रभावित रहा. वहीं रजिष्ट्री पत्र, साधारण पत्र एवं डाक आवागमन सहित महत्वपूर्ण कार्यों पर इसका असर दिखा. सभी ग्रामीण डाक कर्मचारी के आंदोलन में कूद जाने डाक घरों की शाखाएं बंद रही. हड़ताल के माध्यम से डाक कर्मचारियों ने 7वें वेतन आयोग कमेटी का गठन डाक कर्मचारियों को छोड़ कर विभागीय कर्मचारियों के लिए किये जाने पर रोष प्रकट किया गया. अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने में विराम मुखर्जी, सुरेंद्र प्रसाद यादव, रामेश्वर प्रसाद राय, करूणा गुप्ता, लीना सुजाता मुर्मू, सावित्री मुर्मू, राजेंद्र रजक, मिकाएल मरांडी, माणिक दास, रामजी साह, बमशंकर मंडल आदि शामिल थे. ———–मुख्य मांगे-// सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में 7वें वेतन आयोग कमिटि का गठन किया जाय.// अनुकंपा के तहत बहाली से अंक की शर्त हटाया जाय.// ग्रामीण डाक सेवकों का विभागीयकरण किया जाय सहित अन्य मांग शामिल हैं. —————10 दुमका 9—————
डाक कर्मचारियों की हड़ताल शुरु
प्रतिनिधि, दुमका अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले डाक कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से विभागीय कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो गया. मंगलवार को डाक कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से मनरेगा भुगतान, सुकन्या समृद्ध योजना, आरपीएलआइ पीएलआइआरडी बचत बैंक कार्य प्रभावित रहा. वहीं रजिष्ट्री पत्र, साधारण पत्र एवं डाक आवागमन सहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement