-महिला दिवस को लेकर एसएम कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजनफोटो : आशुतोषवरीय संवाददाता भागलपुरमहिला दिवस को लेकर मंगलवार को एसएम कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ रत्ना मुखर्जी ने कहा कि औरत को दया जैसे विशेषण की उन्हें जरूरत नहीं है. डॉ रुखसाना नसर ने भ्रूण हत्या व कुपोषण पर विचार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अच्छा डायट मिलना चाहिए. महिलाएं स्वस्थ होंगी, तो समाज स्वस्थ रहेगा. स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग के वरीय शिक्षक प्रो पीके सिन्हा ने कहा कि उन्होंने पूर्व में 1075 महिलाओं पर शोध किया था. इसमें सभी महिलाओं ने कहा था कि उन्हें बेटा चाहिए, बेटी नहीं. ऐसे में महिलाओं को जागरूक करने की जरूरत है. उन्हें यह बताया जाना चाहिए कि बेटा-बेटी में फर्क नहीं होता. प्राचार्य डॉ मीना रानी ने स्वागत भाषण दिया. उन्होंने कहा कि ग्रीको-रोमन संस्कृति में भी महिलाओं का सम्मान होता था. हमारी संस्कृति में महिलाओं का सम्मान शुरू से होता रहा है. डॉ तबस्सुम परवीन ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
महिलाएं स्वस्थ तो समाज स्वस्थ रहेगा
-महिला दिवस को लेकर एसएम कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजनफोटो : आशुतोषवरीय संवाददाता भागलपुरमहिला दिवस को लेकर मंगलवार को एसएम कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ रत्ना मुखर्जी ने कहा कि औरत को दया जैसे विशेषण की उन्हें जरूरत नहीं है. डॉ रुखसाना नसर ने भ्रूण हत्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement