15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट टूर्नामेंट में मिर्जापुर की टीम विजयी

रजौन. राजावर गांव में मंगलवार से टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. मैच के पहले दिन मिर्जापुर की टीम ने रजौन को 21 रनों से पराजित कर दिया. इसके पूर्व राजावर के मुखिया मंदारेश्वर ठाकुर ने मैच का उद्घाटन किया. मिर्जापुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में […]

रजौन. राजावर गांव में मंगलवार से टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. मैच के पहले दिन मिर्जापुर की टीम ने रजौन को 21 रनों से पराजित कर दिया. इसके पूर्व राजावर के मुखिया मंदारेश्वर ठाकुर ने मैच का उद्घाटन किया. मिर्जापुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 173 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में रजौन की टीम 152 रनों पर ही सिमट गयी. मिर्जापुर की ओर से कुंदन कुमार ने सर्वाधिक 48 रन बनाये, जिन्हें मेन ऑफ द मैच घोषित किया. इधर रजौन प्रखंड मुख्यालय में खेले जा रहे आरपीएल क्रि केट मैच में मंगलवार को राजावर ने मनोहरपुर नाथनगर की टीम को 62 रनों से पराजित कर दिया. मेन ऑफ द मैच राजावर के इजाजुल को दिया गया.गायत्री महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन फोटो 10 बांका 7 : भूमि पूजन करते रजौन. 13 मार्च से शुरू हो रहे नौ कुंडलीय गायत्री महायज्ञ एवं गौ, गंगा, गायत्री, गीता व गुरु कथा को लेकर मंगलवार को भूमि पूजन किया गया. अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं यज्ञ समिति रजौन के तत्वावधान में शुरू हुए इस कार्यक्र म के प्रो जीवन प्रसाद सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी छाया सिंह आचार्य के रूप में पूजा-अर्चना की. भूमिपूजन के दौरान गायत्री परिवार के बनवारी लाल, यज्ञ समिति के अध्यक्ष सरपंच प्रदीप सिंह, मुखिया घनश्याम सिंह, प्रो जयकुमार राणा, डॉ प्रताप नारायण सिंह, अश्विनी सिंह, डॉ गौरी शंकर सिंह, सिकंदर यादव, सत्यनारायण सिंह, लालमोहन सिंह चन्द्रवंशी, कुबेश जी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें