17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइएसएफ ने 46वां स्थापना दिवस मनाया

कहलगांव. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई ने अपना 46 वां स्थापना दिवस पूरे भारत सहित कहलगांव में मनाया. इस अवसर पर सीआइएसएफ के बल द्वारा पैरेड की सलामी उप कमांडेंट अरविंद कुमार ने ली. इस अवसर पर उप कमांडेंट अरविंद कुमार ने कहा कि पूरे भारत वर्ष तथा विदेशों में 300 इकाई में केंद्रीय औद्योगिक […]

कहलगांव. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई ने अपना 46 वां स्थापना दिवस पूरे भारत सहित कहलगांव में मनाया. इस अवसर पर सीआइएसएफ के बल द्वारा पैरेड की सलामी उप कमांडेंट अरविंद कुमार ने ली. इस अवसर पर उप कमांडेंट अरविंद कुमार ने कहा कि पूरे भारत वर्ष तथा विदेशों में 300 इकाई में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल तैनात हैं, जिसमें 1 लाख 40 हजार से ज्यादा सीआइएसएफ बल लगे हैं. वर्तमान में सीआइएसएफ के द्वारा वीआइपी सुरक्षा, आपदा प्रबंधन की दो बटालियन महत्वपूर्ण संवेदनशील हाई अड्डा, रिफाइनरी, प्राचीन धरोहर, ताजमहल, म्यूजियम में सुरक्षा प्रदान की जा रही है. सीआइएसएफ के द्वारा प्राइवेट सेक्टर में सुरक्षा प्रदान की जा रही है. कहलगांव इकाई ने वर्ष 2014-15 के दौरान अग्निश्मन शाखा ने दो बड़े फायर कोल में अतिशीघ्रता दिखाते हुए बड़ी क्षति से बचाया है. वर्ष 2014-15 में ही 13 अपराधियों को स्थानीय पुलिस को पकड़ कर सौंपी है. विगत वर्षों में ही 8, 35,000 का सामान पकड़ कर परियोजना में सुपुर्द किया. श्री कुमार ने बताया कि सीआइएसएफ को दिल्ली में बेस्ट मार्चिंग का पुरस्कार मिला है. मौके पर फायर, वन मिनट ड्रील, डॉग शो के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें