कोलकाता. न्यू मार्केट, श्रीराम मार्केट, फिरपोस मार्केट, चौरंगी मार्केट, सिटी-मार्ट, सिमपार्क मॉल, ट्रेजर आइलैंड, फिनविक बाजार स्ट्रीट, हुमायूं पैलेस, सब्जी मंडी, बेर्टराम स्ट्रीट व लिंडसे स्ट्रीट स्थित सभी दुकान के मालिक हड़ताल के फैसले पर अटल हैं. इन सभी मार्केट के दुकानदारों के संगठन ज्वायंट ट्रेडर्स फेडरेशन ने 11, 12 व 13 मार्च को तीन दिनों तक हड़ताल करने का एलान कर दिया है. व्यवसायियों के इस फैसले से निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया है. निगम आयुक्त खलील अहमद ने दुकानदारों के प्रतिनिधियों को फौरन बुला कर उनके साथ बैठक की और उनसे हड़ताल वापस लेने का अनुरोध किया. निगम आयुक्त ने दुकानदारों का आश्वासन दिया कि उनकी समस्याएं जल्द ही हल कर दी जायेंगी. इस पर ज्वायंट ट्रेडर्स फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने निगम आयुक्त से लिखित आश्वासन देने की मांग की, जिस पर वह राजी नहीं हुए. ज्वायंट ट्रेडर्स फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि निगम वषार्ें से हमारे साथ टालमटोल का रवैया अपनाये हुए है. इस बार भी उसका इरादा उसी खेल को दोहराने का था, पर हम लोग अब केवल मौखिक आश्वासन सुनने के लिए तैयार नहीं हैं, इसलिए हम लोग हड़ताल के अपने फैसले पर अटल हैं. बुधवार से शुक्रवार अर्थात 11-13 मार्च तक न्यू मार्केट, श्रीराम मार्केट, फिरपोस मार्केट, चौरंगी मार्केट, सिटी-मार्ट, सिमपार्क मॉल, ट्रेजर आइलैंड, फिनविक बाजार स्ट्रीट, हुमायूं पैलेस, सब्जी मंडी, बेर्टराम स्ट्रीट एवं लिंडसे स्ट्रीट स्थित सभी दुकान बंद रहेंगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
न्यू मार्केट के दुकानदार हड़ताल के फैसले पर अटल
कोलकाता. न्यू मार्केट, श्रीराम मार्केट, फिरपोस मार्केट, चौरंगी मार्केट, सिटी-मार्ट, सिमपार्क मॉल, ट्रेजर आइलैंड, फिनविक बाजार स्ट्रीट, हुमायूं पैलेस, सब्जी मंडी, बेर्टराम स्ट्रीट व लिंडसे स्ट्रीट स्थित सभी दुकान के मालिक हड़ताल के फैसले पर अटल हैं. इन सभी मार्केट के दुकानदारों के संगठन ज्वायंट ट्रेडर्स फेडरेशन ने 11, 12 व 13 मार्च को तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement