10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा

सिसवन. प्रखंड के भागर व बघौना पैक्स चुनाव के लिए नामांकन का कार्य मंगलवार को संपन्न हो गया. बघौना पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए धीरेंद्र सिंह, मुकेश सिंह नामांकन पत्र भरा. बघौना से सदस्य पद के लिए अरविंद प्रसाद, शौकत अली, सकलदेव पंडित, पाशपती देवी व बुनिया देवी ने नामांकन दाखिल की. भागर पंचायत […]

सिसवन. प्रखंड के भागर व बघौना पैक्स चुनाव के लिए नामांकन का कार्य मंगलवार को संपन्न हो गया. बघौना पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए धीरेंद्र सिंह, मुकेश सिंह नामांकन पत्र भरा. बघौना से सदस्य पद के लिए अरविंद प्रसाद, शौकत अली, सकलदेव पंडित, पाशपती देवी व बुनिया देवी ने नामांकन दाखिल की. भागर पंचायत में सामाचार लिखे जाने तक कोई नया नामांकन दाखिल नहीं हुआ था.इसकी जानकारी उप निर्वाची पदाधिकारी प्रियदर्शन शर्मा ने दी. प्रेरकों की बैठक आजसिसवन. सिसवन बीआरसी कार्यालय में बुधवार को साक्षर भारत योजना के प्रेरकों की बैठक आयोजित की जायेगी. बीइओ गुलाम सरवर ने बताया कि बैठक में टोला सेवक प्रखंड समन्वयक व प्रखंड लेखा समन्वयकों की स्थिति की जानकारी ली जायेगी. सौरातों की बंदोबस्ती सीवान. डीएम के निर्देश पर प्रखंड के तीन सैरातों की बंदोबस्ती 12 मार्च को अपर समाहर्ता कार्यालय में किया जायेगा. सीओ बच्चा प्रसाद ने बताया कि मेहंदार मेला झगड़ालु, मेहंदार मेला सरकारी व चैनपुर बाजार की बंदोबस्ती वित्तीय वर्ष 2015 – 16 के लिए किया जायेगा. प्रतिभा खोज परीक्षा सपन्न सीवान. राष्ट्रीय मेधा खोज परीक्षा में प्रखंड के मध्य विद्यालय रामगढ़ के चार छात्र – छात्राओं ने सफलता हासिल कर प्रखंड का मान बढ़ाया है. परीक्षा में मंटु कुमार साह ने 114 अंक, मनीष कुमार ठाकुर को 111 अंक, शिल्पी कुमारी को 105 अंक, सतीश कुमार को 102 अंक प्राप्त किया है. शिक्षक राधा प्रताप सिंह व विनोद कुमार ने बताया कि सभी छात्र वर्ग 8 के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें