17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”बहुत लंबे समय तक नहीं चलेगी” गैंगरेप डॉक्यूमेंटरी पर भारत की रोक : लेस्‍ली उडविन

न्यू यार्क : विवादित डॉक्यूमेंटरी की ब्रितानी फिल्मकार का कहना है कि सामूहिक बलात्कार पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंटरी पर भारत का प्रतिबंध ‘बहुत लंबा नहीं चलेगा’. जल्द ही नागरिक मूल्यों की वापसी होगी क्योंकि देश की अदालतें सरकार की ‘कठपुतली’ नहीं हैं. ‘स्टोरीविले : इंडियाज डॉटर’ की निर्देशक लेस्ली उडविन ने कहा,’ मेरा मानना […]

न्यू यार्क : विवादित डॉक्यूमेंटरी की ब्रितानी फिल्मकार का कहना है कि सामूहिक बलात्कार पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंटरी पर भारत का प्रतिबंध ‘बहुत लंबा नहीं चलेगा’. जल्द ही नागरिक मूल्यों की वापसी होगी क्योंकि देश की अदालतें सरकार की ‘कठपुतली’ नहीं हैं.

‘स्टोरीविले : इंडियाज डॉटर’ की निर्देशक लेस्ली उडविन ने कहा,’ मेरा मानना है कि यह प्रतिबंध ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलेगा क्योंकि भारत की अदालतें सरकार की कठपुतली नहीं हैं.’ उन्होंने कहा,’ भारत एक लोकतांत्रिक देश है जो दरअसल एक सभ्य राष्ट्र है. हालांकि हालिया प्रतिबंध इसके बारे में विपरीत राय जाहिर करते हैं, जो कि लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ यानी कि अभिव्यक्ति की आजादी पर एक धब्बे की तरह है.
उन्‍होंने आगे कहा कि,’ यह (प्रतिबंध) अस्थायी है. यह ज्यादा लंबे समय तक टिकने वाला नहीं है. नागरिक मूल्यों की जल्द वापसी होगी, प्रतिबंध को हटाया जाएगा और मुझे उम्मीद है कि जब इस तरह की मानसिकता खत्म हो जाएगी तब वे अपने शर्म को छुपाने के बजाय दुनिया की औरतों की सुरक्षा पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करेंगे.
बर्बर तरीके से सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा पर बनी डॉक्यूमेंटरी को कल अमेरिका के बरुच कॉलेज में दिखाया गया, जिसमें ऑस्कर विजेता अभिनेत्री मेरिल स्टरीप, अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो और भारतीय अभिनेता-निर्माता फरहान अख्तर ने अपनी पत्नी अधुना के साथ शिरकत की.
उडविन को उनकी डॉक्यूमेंटरी के कारण काफी विरोध का सामना करना पडा. भारत में इस डॉक्यूमेंटरी पर रोक लगाई गई है. लोगों का कहना है कि फिल्म ने बलात्कार के अभियुक्त मुकेश सिंह के विचारों को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया है. डॉक्यूमेंटरी में सिंह को कोई पछतावा होता नहीं दिखता.
उडविन ने आरोप लगाया कि सिंह ने बलात्कार और उसकी पीडिताओं को लेकर जो भी बयान दिए हैं वे कुछ भारतीय नेताओं के बयान से खास अलग नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा,’ यह कैसा ढोंग है कि मुकेश के बयान को मंच मुहैया कराने को लेकर हायतौबा मचाई जा रही है जबकि भारतीय नेता आये दिन बिल्कुल यही बात कहते हैं. यह किसी समाज की मानसिकता को दर्शाता है और इस साक्षात्कार से मुझे यह पता चला.’
उडविन ने बार बार दोहराया कि डॉक्यूमेंटरी का मकसद यह कभी नहीं रहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के भारत के रिकॉर्ड पर अकेले उसे ही जिम्मेदार ठहराया जाए. उडविन ने कहा,’ फिल्म का मकसद बेहद सकारात्मक तरीके से भारत को खास रुप में पेश करना था क्योंकि मेरे जीवन में यह एकमात्र ऐसा देश रहा है जो एक महीने के लंबे समय तक इसके खिलाफ खडा रहा. हर रोज पुरुष और महिलाओं का विशाल हुजूम अपने अधिकारों के लिए सडकों पर उतर रहा था.’
उडविन ने कहा,’ यही कारण था कि इस फिल्म को बनाने के लिए मैं भारत आई. यदि दुनिया के किसी भी हिस्से में इस तरह का कोई भी प्रदर्शन होता और उस पर इस तरह से प्रतिक्रिया हुई होती तो मैं वहां जरुर जाती.’ उन्होंने कहा कि वह भारत में उन प्रदर्शनकारियों के लिए ‘सम्मान, प्रशंसा और उनके प्रति कृतज्ञता’ दिखाने के लिए आई थीं जो दुनिया के दूसरे छोर पर उनके लिए लडाई लड रहे हैं.
उडविन ने डॉक्यूमेंटरी के लिए सिंह या साक्षात्कार के लिए किसी अन्य को धन देने के आरोप को खारिज किया. उन्होंने कहा,’ मैंने इसके लिए एक रुपया भी खर्च नहीं किया. मैं एक ईमानदार शख्स हूं. जो भी इस तरह का झूठ बोल रहे हैं वे मुझे बदनाम करने और इस अभियान को कलंकित करने की कोशिश कर रहे हैं. वे ऐसे लोग हैं जिनका कोई ईमान नहीं है. सच हमेशा ही झूठ, अंधकार और अज्ञानता से उपर रहता है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें