Advertisement
इंडियाज डाउटर डॉक्यूमेंट्री पर रोक मामले में कल दिल्ली हाइकोर्ट करेगा सुनवायी
नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को हुए दुष्कर्म कांड पर आधारित डाक्यूमेंट्री इंडियाज डाउटर पर बुधवार को सुनवायी करेगा. अदालत ने इस संबंध में दाखिल जनहित याचिका को आज सुनवायी के लिए स्वीकार कर लिया. उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर के निर्भया कांड पर ब्रिटिश फिल्म निर्मात्री लेस्ली उडविन […]
नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को हुए दुष्कर्म कांड पर आधारित डाक्यूमेंट्री इंडियाज डाउटर पर बुधवार को सुनवायी करेगा. अदालत ने इस संबंध में दाखिल जनहित याचिका को आज सुनवायी के लिए स्वीकार कर लिया.
उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर के निर्भया कांड पर ब्रिटिश फिल्म निर्मात्री लेस्ली उडविन ने एक डाक्यूमेंट्री फिल्म बनायी है. इस फिल्म में भारत में महिलाओं की स्थिति को दिखाया गया है. इस डाक्यूमेंट्री में निर्भया दुष्कर्म कांड के एक आरोपी का भी साक्षात्कार है. उससे तिहाड जेल में इंटरव्यू लिया गया था. इसके अलावा विभिन्न पक्षों का इंटरव्यू इसमें शामिल है.
इस डाक्यूमेंट्री पर मचे हंगामे के बाद केंद्र सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया. केंद्र के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने इसके लिए अदालती आदेश भी लिया. साथ ही इस डाक्यूमेंट्री को बनाने व प्रसारित करने के लिए बीबीसी को नोटिस जारी किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement