होबार्ट : खिलाडियों के चोटिल होने के समस्या से जूझ रहा श्रीलंका विश्व कप पूल ए के मैच में कल यहां कमजोर स्काटलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करके लीग चरण के अपने अभियान का शानदार अंत करना चाहेगा. श्रीलंका की टीम अभी खिलाडियों के चोटिल होने की समस्या से जूझ रही है. ऑलराउंडर जीवन मेंडिस, बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने और दिनेश चंदीमल चोटों के कारण विश्व कप से बाहर हो चुके हैं. श्रीलंका इस मैच में जीत दर्ज करके ग्रुप में तीसरा स्थान हासिल करने की कोशिश करेगा.
एंजेलो मैथ्यूज की अगुवाई वाली टीम ने अब तक पांच मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है. कुछ खिलाडियों के चोटिल होने से हालांकि बल्लेबाजी की उसकी चिंताएं बढ गयी हैं और उसके लिये अब नाकआउट चरण के लिये अंतिम एकादश का चयन करना मुश्किल बनता जा रहा है. चंदीमल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 गेंदों पर 52 रन बनाये लेकिन हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण उन्हें अब स्वदेश लौटना पड रहा है. इन चोटिल खिलाडियों की जगह दूसरे खिलाड़ी टीम में ले लिये गये हैं और 1996 के चैंपियन का दारोमदार अब इन्हीं खिलाडियों पर टिका हुआ है.
श्रीलंका की टीम अब प्रेस्टन मोमसेन की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ अपने शीर्ष खिलाडियों को विश्राम देना चाहेगा. स्काटलैंड ने अब तक अपने चारों मैच गंवाकर गु्रप में सबसे निचले स्थान पर बना हुआ है. श्रीलंका ने इससे पहले गैर टेस्ट टीम स्काटलैंड से केवल एक वनडे मैच खेला है. उसने जुलाई 2011 में में खेले गये इस मैच में 183 रन से जीत दर्ज की थी और वह फिर से इसी तरह की बडी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा.
यहां तक श्रीलंका के कोच मर्वन अटापट्टू ने कहा कि नाकआउट के लिये क्वालीफाई करने के बावजूद टीम इस मैच में कोई कसर नहीं छोडेगी. उन्होंने कहा, हम अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेंगे. हम प्रत्येक मैच में ऐसा खेलना चाहते हैं और स्काटलैंड भी इससे इतर नहीं होगा. जब आप मैदान पर उतरते तो आपको नये सिरे से शुरुआत करनी होती है. बायें हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ और सलामी बल्लेबाज लाहिरु तिरिमाने भी उंगलियों की चोट से उबर रहे हैं. अटापट्टू ने कहा तिरिमाने इस मैच में नहीं उतरेगा क्योंकि उनकी टीम को 18 मार्च को सिडनी में क्वार्टर फाइनल खेलना है.
उन्होंने कहा, कोई भी टीम नहीं चाहती कि उसके खिलाड़ी चोटिल हों इसलिए निश्चित तौर पर यह अच्छी स्थिति नहीं है. लेकिन उम्मीद है कि अन्य खिलाडी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. सभी फिट खिलाड़ी खेलने के खेलने के लिये तैयार है लेकिन हमने फैसला नहीं किया है कि किसे विश्राम दिया जाएगा. स्काटलैंड को फिर से कडी चुनौती का सामना करना पडेगा. उसके बल्लेबाजों के लिये लेसिथ मालिंगा और साथियों से निबटना आसान नहीं होगा हालांकि श्रीलंकाई गेंदबाज अब तक टूर्नामेंट में अपेक्षित प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं.