10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न् भोजन योजना में गड़बड़ी से जुड़ा है मामला, 37 शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई

छात्रों की अधिक उपस्थिति दिखा क र एमडीएम की राशि गबन करने के मामले में 37 शिक्षक विभागीय कार्रवाई की जद में हैं. इन शिक्षकों के विरुद्ध कुल 14 लाख 75 हजार 574 रुपये का अर्थ दंड लगाया गया है. इसमें 7 लाख 42 हजार 928 रुपये की विभाग द्वारा अब तक वसूली की जा […]

छात्रों की अधिक उपस्थिति दिखा क र एमडीएम की राशि गबन करने के मामले में 37 शिक्षक विभागीय कार्रवाई की जद में हैं. इन शिक्षकों के विरुद्ध कुल 14 लाख 75 हजार 574 रुपये का अर्थ दंड लगाया गया है. इसमें 7 लाख 42 हजार 928 रुपये की विभाग द्वारा अब तक वसूली की जा चुकी है.

अररिया: मध्याह्न् भोजन संचालन में गड़बड़ी करने वाले 37 शिक्षक विभागीय कार्रवाई की जद में हैं. इन शिक्षकों पर कुल 14 लाख 75 हजार 574 रुपये का अर्थ दंड लगाया गया है. इसमें 7 लाख 42 हजार 928 रुपये की वसूली विभाग द्वारा अब तक की जा चुकी है. जिला मध्याह्न् भोजन पदाधिकारी सुभाष प्रसाद गुप्ता ने जिलाधिकारी को सौंपे गये प्रतिवेदन में इसकी पुष्टि की है.

शिक्षकों में हड़कंप

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में विद्यालय में एक सप्ताह में छात्रों की उपस्थिति व निरीक्षण की तिथि को भौतिक उपस्थिति में अंतर रहने पर दंड स्वरूप राशि का निर्धारण किया गया है. उन्होंने कहा कि जिले के 37 विद्यालय के शिक्षकों को हर हाल में अर्थ दंड एमडीएम योजना के खाते में जमा करना है. अर्थ दंड जमा नहीं करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध एक निर्धारित समय सीमा के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोषी शिक्षकों को निलंबित किये जाने के प्रावधान है. मध्याह्न् भोजन में गड़बड़ी का मामला उजागर होने पर जिले के शिक्षकों में हड़कंप मचा है.

किस प्रखंड के कितने विद्यालयों पर हुई कार्रवाई

मध्याह्न् भोजन योजना संचालन में अनियमितता बरतने के मामले में फारबिसगंज प्रखंड के आठ विद्यालय के शिक्षक पर कार्रवाई की गयी है. पलासी प्रखंड के सात विद्यालयों के शिक्षक पर गड़बड़ी का आरोप है. इसी तरह रानीगंज प्रखंड के तीन, भरगामा के तीन, सिकटी के एक, अररिया के तीन, नरपतगंज के पांच, जोकीहाट के पांच व कुर्साकांटा प्रखंड के दो विद्यालय के शिक्षक कार्रवाई की जद में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें