Advertisement
चाकू से गोद कर किसान की हत्या
खगड़िया: खगड़िया रेलवे जंक्शन के पास रविवार की देर रात एक किसान की अपराधियों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान चौथम थाना क्षेत्र के बोरना गांव निवासी शंभू सिंह के रूप में की गयी है. पुलिस ने मृतक के लाश के पास से 30 हजार रुपये भी बरामद किये हैं. […]
खगड़िया: खगड़िया रेलवे जंक्शन के पास रविवार की देर रात एक किसान की अपराधियों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान चौथम थाना क्षेत्र के बोरना गांव निवासी शंभू सिंह के रूप में की गयी है. पुलिस ने मृतक के लाश के पास से 30 हजार रुपये भी बरामद किये हैं.
झोंपड़ी में पड़ी थी लाश
जीआरपी थानाध्यक्ष केके भारती ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो के पास एक झोंपड़ी में एक लाश पड़ी हुई है. सूचना पर जब वे दल बल के साथ स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने लाश की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उन्होंने लाश से 30 हजार रुपये तथा एक लिखा हुआ पुरजा भी बरामद किया. उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतक रुपये की लेन-देन का काम करता था. पुरजे में भी इसी बात का जिक्र है.
पूर्व में भी घर के तीन सदस्यों की हो चुकी है हत्या
मृतक के परिजनों के अनुसार श्री सिंह अपने घर से रविवार की सुबह निकले थे. देर रात तक वह जब घर नहीं लौटे तो लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू की और सुबह उनकी लाश बरामद हुई. परिजनों ने बताया कि इसके पूर्व भी उनके घर के तीन सदस्य की हत्या हो चुकी है. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. अपराधियों ने मूल रूप से उनकी हत्या के उद्देश्य से ही घटना को अंजाम दिया है. उनके लाश के पास से बरामद रुपये कुछ ऐसे संकेत दे रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुत्र अमित के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement