17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी ने खोली लालू की बेटी मीसा भारती के हवाई दावों की पोल

पटना: अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बड़ी बेटी डॉ मीसा भारती के इस दावे को गलत ठहराया है कि उन्होंने वहां सात-आठ मार्च को आयोजित इंडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था. मीसा भारती ने आठ मार्च को अखबारों को कुछ फोटो भेज कर यह जानकारी दी थी कि अमेरिका के […]

पटना: अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बड़ी बेटी डॉ मीसा भारती के इस दावे को गलत ठहराया है कि उन्होंने वहां सात-आठ मार्च को आयोजित इंडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था. मीसा भारती ने आठ मार्च को अखबारों को कुछ फोटो भेज कर यह जानकारी दी थी कि अमेरिका के इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में उन्होंने एक लेक्चर दिया है. लेकिन, हार्वर्ड विवि ने यह खुलासा किया है कि मीसा भारती को इस कॉन्फ्रेंस में वक्ता के तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया था और इस संबंध में उनके द्वारा जारी किये गये फोटो गलत हैं.

न्यूज चैनलों के मुताबिक, हार्वर्ड विवि ने बयान जारी कर कहा है कि मीसा भारती को इंडिया कॉन्फ्रेंस में किसी भी पैनल के वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था, बल्कि उन्हें एक दर्शक के तौर पर बुलाया गया था. उन्होंने एक दर्शक के रूप में टिकट खरीदा था.

मीसा भारती ने कॉन्फ्रेंस में लेक्चर देते हुए अपने कुछ फोटो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड किये थे. इसको संज्ञान में लेते हुए कॉन्फ्रेंस के आयोजकों ने यह बयान जारी किया है. आरोप है कि कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद मीसा भारती ने मंच पर गयीं और कुछ फोटो खिंचवा कर उन्हें प्रेस विज्ञप्ति के साथ अखबारों को जारी कर दिया, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने हार्वर्ड में एक लेक्चर दिया है. इसके पहले तीन मार्च को उनकी ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि हार्वर्ड विवि के अंतरराष्ट्रीय छात्र संगठन ने अपने वार्षिक समारोह में लेक्चर देने के लिए आमंत्रित किया है.

हार्वर्ड विवि ने कहा है कि मीसा मारती ने इस कॉन्फ्रेंस में कोई लेक्चर नहीं दिया था, इसलिए स्थानीय अमेरिकी अखबारों ने इसकी खबर नहीं छापी थी और हमारे पास इसका कोई ऑफिशियल फोटो या वीडियो नहीं है.

हार्वर्ड विवि के बयान सामने आने के बाद मीसा ने मंगलवार को अपने फेसबुक एकाउंट पर ताजा पोस्ट कर सफाई दी. कहा, मैंने यह कभी दावा नहीं किया कि मुङो वक्ता के तौर बुलाया गया था और वक्ताओं की सूची में मेरा नाम था. मैंने पोडियम के सामने खड़ी होकर फोटो खिंचवा कर दोस्तों को भेजा था. हालांकि, बाद में इस पोस्ट को हटा लिया गया.

कॉन्फ्रेंस में ये थे वक्ता, मीसा नहीं

1. किरण बेदी : रिटायर्ड आइपीएस अफसर

2.सज्जन जिंदल : एमडी, जेएसडब्ल्यू

3.आदिल जैनुलभाई : चेयरमैन, क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया

4.डॉ हबील खोराकिवाला : चेयरमैन, वॉक्हार्डट ग्रुप

5.राहुल बोस : अभिनेता, निर्देशक

6.पृथ्वीराज चह्वाण : महाराष्ट्र के पूर्व सीएम

7. प्रो तरुण खन्ना : प्रो, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल

8.शिवशंकर मेनन : पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

9.नीरज किशन कौल : एडिशनल सॉलिसिटर जनरल

10. अखिल गुप्ता: ब्लैकस्टोन इंडिया

11.प्रदीप कपूर : पूर्व भारतीय राजदूत

12. गुरुराज देशपांडे : स्पार्टा ग्रुप

13. अजय कपूर : सीइओ, अंबुजा सीमेंट

14.पार्थ घोष : एमडी, पार्थ एस घोष एंड एसोसिएटीज

15.राम माधव : राष्ट्रीय सचिव, भाजपा

16. आर गोपालकृष्ण : नॉन एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, टाटा संस

मीसा ने कभी वक्ता होने का दावा नहीं किया : राजद

पटना. हार्वर्ड विवि छात्र संघ के कॉन्फ्रेंस में भाषण देने के डॉ मीसा भारती के दावे पर उपजे विवाद के बाद राजद ने स्वीकार किया है कि वह वक्ता के रूप में आमंत्रित नहीं थीं और मीसा ने कभी यह दावा भी नहीं किया. मीडिया ने इसे गलत छापा. पार्टी प्रवक्ता सह महासचिव चितरंजन गगन ने कहा कि डॉ मीसा भारती को श्रोता के रूप में आमंत्रित किया जाना ही बिहार के लिए सम्मान की बात है. इस तरह के आयोजनों में किसी मूल वक्ता के बोलने के बाद श्रोता को भी उस विषय पर अपना विचार रखने का मौका मिलता है. अपना हवाला देते हुए श्री गगन ने बताया कि मैंने 1985 में मास्को में आयोजित विश्व युवा छात्र सम्मेलन में मुख्य वक्ता न रहते हुए भी सम्मेलन को संबोधित किया था. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को बिहार की प्रतिष्ठा बरदाश्त नहीं होती. वही लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. राजद की ओर से कभी नहीं कहा गया कि मीसा को मूल वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था. गौरतलब है कि राजद प्रवक्ता की ओर से मीडिया को डॉ मीसा भारती के हार्वर्ड विवि से आमंत्रण आने और संबोधित करने की खबर और तसवीरें जारी की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें