12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीमापुर में आज हालात हुए सामान्य

दीमापुर : बलात्कार के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद दीमापुर में लगाई गई निषेधाज्ञा को आज प्रशासन ने हटा लिया है और शहर में आज स्थिति सामान्य रही. इंटरनेट, एसएमएस और एमएमएस सेवाओं पर प्रतिबंध अब भी जारी है. डीआईजी :रेंज, एनएपी: लीरेमो लोथा ने कहा कि दीमापुर में आपराधिक दंड संहिता […]

दीमापुर : बलात्कार के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद दीमापुर में लगाई गई निषेधाज्ञा को आज प्रशासन ने हटा लिया है और शहर में आज स्थिति सामान्य रही. इंटरनेट, एसएमएस और एमएमएस सेवाओं पर प्रतिबंध अब भी जारी है. डीआईजी :रेंज, एनएपी: लीरेमो लोथा ने कहा कि दीमापुर में आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा को सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक के लिए हटा लिया गया है. आरोपी की हत्या के बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया था और उसके बाद से लोथा दीमापुर के पुलिस अधीक्षक के रुप में कार्यभार संभाल रहे हैं.

पुलिस ने कहा कि दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान दिन के समय खुले रहे और बडी संख्या में लोग बाजार में जरुरी सामान की खरीदारी करते नजर आए. उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और दफ्तर भी खुले थे. दीमापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक काखेतो ने कहा कि पीट-पीटकर हत्या करने वाले प्रकरण के संबंध में अब तक 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और ‘‘पुलिस सभी संलिप्त लोगों को पकडने में लगी है.’’

लोथा ने कल रात को कहा था कि इंटरनेट, एसएमएस और एमएमएस की सेवाओं को अगले 48 घंटों तक निलंबित रखा जाएगा. एसएमएस और एमएमएस सेवाएं शनिवार रात को तब से अवरुद्ध हैं, जब दीमापुर में बलात्कार के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने से संबंधित वीडियो इंटरनेट पर आ गए थे. पीट-पीटकर हत्या किए जाने का यह मामला कल लोकसभा में भी उठाया गया। असम से कांग्रेस के सांसदों ने कहा कि यह घटना नगालैंड सरकार की ‘विफलता’ है. यह मामला कल असम विधानसभा में भी उठाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें