इधर, सोमवार को हामिद के साथ मारपीट की सूचना मिलने के बाद 68 गांवों के लोग एकजुट हो गये और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध में सुबह सात बजे से चंदनकियारी-बरमसिया मुख्य पथ को नौडीहा मोड़ के समीप टायर आदि जला कर जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर चंदनकियारी बीडीओ मिथिलेश चौधरी, चंदनकियारी थाना प्रभारी रामचंद्र राम, सियालजोरी थाना प्रभारी गोपाल यादव, अमलाबाद ओपी प्रभारी अनंत कुमार झा, बरमसिया ओपी प्रभारी बी रविदास दल-बल के साथ पहुंचे एवं दोषी व्यक्तियों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. चंदनकियारी बीडीओ ने कहा कि मामला डीएसपी के संज्ञान में है. यथाशीघ्र सुपरविजन कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा. इसके बाद दोपहर बारह बजे जाम हटा लिया गया.
Advertisement
ग्रामीणों ने किया पांच घंटे तक सड़क जाम
चंदनकियारी: प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के अड़िता गांव में हुए विवाद में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रखंड के 68 गांवों के समुदाय विशेष के लोगों ने सोमवार को चंदनकियारी-बरमसिया मुख्य पथ को नौडीहा मोड़ के पास पांच घंटे तक जाम कर दिया. सूचना मिलने पर स्थानीय बीडीओ, थाना प्रभारी, सियालजोरी थाना […]
चंदनकियारी: प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के अड़िता गांव में हुए विवाद में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रखंड के 68 गांवों के समुदाय विशेष के लोगों ने सोमवार को चंदनकियारी-बरमसिया मुख्य पथ को नौडीहा मोड़ के पास पांच घंटे तक जाम कर दिया. सूचना मिलने पर स्थानीय बीडीओ, थाना प्रभारी, सियालजोरी थाना प्रभारी, अमलाबाद ओपी प्रभारी आदि ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार रविवार को बरमसिया ओपी क्षेत्र के अड़िता गांव के मुसलिम टोला में दो गुटों में चूजा मारने को लेकर विवाद हो गया था. इसमें दोनों ओर से चार लोग जख्मी हो गये थे. इधर, कुछ लोगों का कहना है कि पुरानी रंजिश के कारण मामले को तूल दिया गया है. एक पक्ष के अब्दुल हामिद ने दर्ज कराये गये मामले में कहा है कि गांव के लगभग 10 लोगों ने उनके साथ जम कर मारपीट की. इसमें उसके अलावा उसकी मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी.
दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया मामला
प्रथम पक्ष के हामिद ने फिरोज अंसारी समेत अन्य कई लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. वहीं दूसरे पक्ष की गुड़िया बीबी ने अब्दुल हामिद समेत दो पर छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement