Advertisement
रेलवे व सड़क मार्ग को बनाया निशाना
सांख्यिकी संघ के कर्मियों ने मांगों को ले जताया विरोध आरा : अपनी मांगों के समर्थन में आहूत बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर भोजपुर स्वयं सांख्यिकी संघ के कार्यकर्ता सोमवार को सड़क पर उतरे. स्थानीय स्टेशन पहुंच डाउन लाइन में खड़ी पैसेंजर ट्रेन को रोके रखा. वहीं त्रिभुआनी मोड़ के समीप आगजनी कर […]
सांख्यिकी संघ के कर्मियों ने मांगों को ले जताया विरोध
आरा : अपनी मांगों के समर्थन में आहूत बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर भोजपुर स्वयं सांख्यिकी संघ के कार्यकर्ता सोमवार को सड़क पर उतरे. स्थानीय स्टेशन पहुंच डाउन लाइन में खड़ी पैसेंजर ट्रेन को रोके रखा. वहीं त्रिभुआनी मोड़ के समीप आगजनी कर यातायात को घंटों बाधित कर दिया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे सांख्यिकी संघ के कार्यकर्ता अपनी सेवा को नियमित करने की मांग कर रहे थे.
वहीं घूम-घूम कर लोगों से बंद को सफल बनाने का अपील की. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहार बंद के आह्वान पर जन सांख्यिकी संघ से जुड़े कर्मियों ने हाथों में बैनर तख्ती लिये स्थानीय स्टेशन पहुंचे, जहां डाउन लाइन में खड़ी पैसेंजर ट्रेन को कुछ समय के लिए रोके रखा, जिससे रेलवे यातायात बाधित रहा. कई स्टेशनों पर डाउन लाइन में जाने वाली ट्रेनें खड़ी रही. वहीं सांख्यिकी कर्मियों ने त्रिभुआनी, धोबीघटवा के समीप मुख्य मार्ग पर आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया. यातायात बाधित रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे यात्राियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement