बेंगलुरु: शहर के एक प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इलाज कर रही एक वरिष्ठ डॉक्टर ने आज कहा कि केजरीवाल की इंसुलीन की खुराक कम कर दी गयी है और उनके रक्त में शर्करा का स्तर एवं उनकी खांसी कम हो गयी है.
Advertisement
केजरीवाल के इंसुलीन की खुराक कम की गयी
बेंगलुरु: शहर के एक प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इलाज कर रही एक वरिष्ठ डॉक्टर ने आज कहा कि केजरीवाल की इंसुलीन की खुराक कम कर दी गयी है और उनके रक्त में शर्करा का स्तर एवं उनकी खांसी कम हो गयी है. शहर के बाहरी इलाके में स्थित जिंदल […]
शहर के बाहरी इलाके में स्थित जिंदल नेचर केयर इंस्टीट्यूट की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बबीना नंदकुमार ने कहा, ‘‘उन पर इलाज का असर हो रहा है, उनकी इंसुलीन की खुराक कम कर दी गयी है और पूर्व की तुलना में उनके रक्त में शर्करा का स्तर एवं उनकी खांसी कम हो गयी है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘सभी निर्धारित उपचारों एवं मालिश के साथ उनका इलाज किया जा रहा है, उनके खाने पीने में जूस, चपाती, सूप, पकी हुई सब्जियां शामिल हैं.’’ डॉक्टर ने कहा, ‘‘केजरीवाल के माता पिता पर भी हमारे इलाज का असर हो रहा है.’’ केजरीवाल के माता-पिता का भी अस्पताल में प्राकृतिक उपचार किया जा रहा है. उनके पिता को कब्ज की तकलीफ है जबकि मां मधुमेह और गठिया से पीडित हैं.
आप के 49 साल के संयोजक को लगातार खांसी की समस्या एवं रक्त में शर्करा के अनियंत्रित स्तर को लेकर गत गुरुवार को 10 दिनों के प्राकृतिक उपचार के लिए संस्थान में भती कराया गया था. चार वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम केजरीवाल की देखभाल कर रही है जिनमें एक एक्यूपंक्चरिस्ट, एक फिजियोथेरेपिस्ट और एक योग अधिकारी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement