11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई काम नहीं, टाइमपास कर रहे हैं बाबूलाल: डॉ लुईस

दुमका : समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के पास अब कोई काम नहीं रह गया है. वह टाइमपास कर रहे हैं. डॉ मरांडी ने कहा कि भाजपा ने कोई खरीद-फरोख्त नहीं की है. स्वयं से कोई अगर भाजपा जैसे बड़े परिवार में आता है, तो पार्टी उनका […]

दुमका : समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के पास अब कोई काम नहीं रह गया है. वह टाइमपास कर रहे हैं. डॉ मरांडी ने कहा कि भाजपा ने कोई खरीद-फरोख्त नहीं की है. स्वयं से कोई अगर भाजपा जैसे बड़े परिवार में आता है, तो पार्टी उनका स्वागत करती है. भाजपा का दिल बड़ा है, इसलिए जेवीएम विधायकों का न सिर्फ स्वागत किया, बल्कि समाहित भी किया. जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की न्याय यात्रा नौटंकी है.
बाबूलाल की याचिका की वैद्यता पर उठाया सवाल, सुनवाई टली
रांची : बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त करने को लेकर दायर मामले की सुनवाई सोमवार को विधानसभा में स्पीकर दिनेश उरांव ने की. सुनवाई के दौरान बागी विधायकों ने झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की ओर से दायर याचिका की वैद्यता पर सवाल उठाया. कहा गया कि इसमें सर्टिफाइड कॉपी नहीं लगायी गयी है. 10 वीं अनुसूची के प्रावधानों के तहत इनकी याचिका मेंटेनेबल (सुनवाई योग्य) नहीं है. इस पर स्पीकर डॉ दिनेश उरांव ने याचिकाकर्ता बाबूलाल मरांडी को अपना पक्ष रखने निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा कि झाविमो अध्यक्ष का पक्ष जानने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. याचिका में झाविमो छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले छह विधायक नवीन जायसवाल, अमर बाउरी, रणधीर सिंह, जानकी प्रसाद यादव, गणोश गंझू और आलोक चौरसिया की सदस्यता समाप्त करने का आग्रह किया है. इस मामले में स्पीकर ने बागी विधायकों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें