11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर तोड़े, फसल बरबाद की, दहशत

इटखोरी : जंगली हाथियों के आतंक से प्रखंड के बनतरी क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण दहशत में है. हाथियों ने तीसरे दिन सोमवार को भी जम कर उत्पात मचाया. सालवे गांव में दो व्यक्ति मेघन राणा तथा किशोरी राणा के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा घरों में रखे खाद्यान्न, पलंग, कपड़ा, बरतन, कुरसी, बक्सा […]

इटखोरी : जंगली हाथियों के आतंक से प्रखंड के बनतरी क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण दहशत में है. हाथियों ने तीसरे दिन सोमवार को भी जम कर उत्पात मचाया. सालवे गांव में दो व्यक्ति मेघन राणा तथा किशोरी राणा के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा घरों में रखे खाद्यान्न, पलंग, कपड़ा, बरतन, कुरसी, बक्सा आदि सामान को बरबाद कर दिया.
श्यामलाल यादव, चमारी यादव के खेतों में लगे ईख को बरबाद कर दिया. नुनू यादव के कोलसार पर हमला कर ईख पेराई की मशीन व बरतनों को तोड़ डाला. तोखन राणा, किशुन राणा तथा नारायण राणा के खेत में लगी गेहूं की फसल को बरबाद कर दिया.
प्रमुख ने दर्द बांटा : प्रमुख श्रषिबाला ने विशनापुर व सिरिया गांव में हाथियों के आतंक से पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. उनके दर्द को बांटा. प्रमुख ने सभी परिवार को अपने निजी राशि से आवश्यक बरतन उपलब्ध कराया. उनके साथ पंस लक्ष्मी ठाकुर, संजीव रजक थे. सभी ने इस आपदा पर चिंता प्रकट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें