फोटो दिनकर के फोल्डर में निगम के नाम से-अब बनेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांटसंवाददाता, देवघरशिवगंगा तट स्थित लाखों रुपये की लागत से बना हरिहरबाड़ी पार्क से सामान गायब हो रहा है. बावजूद इस ओर निगम का कोई ध्यान नहीं है. यहां का बोट मानसरोवर तट के किनारे जंगल में एक सप्ताह से फेंका पड़ा है. स्थानीय लोग व श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए पार्क बनाया गया था. इस पार्क को बंद कर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा. इसके लिए पार्क को तोड़ने का काम शुरू हो चुका है. पार्क का सामान देखनेवाला कोई नहीं है. इससे एक -एक कर पार्क का सामान गायब हो रहा है. लाखों रुपये की लागत से बने पार्क को 25 फरवरी 2009 को संवेदक सच्चिदानंद झा को 18 हजार की उच्चतम बोली के आधार पर तीन साल के लिए अनुबंध पर दिया गया था. लेकिन लगातार घाटा होते देख संवेदक ने निगम को सुपुर्द कर दिया. इसके बाद से ही उपेक्षा का दौर शुरू हो गया. कहते हैं सीइओ लकड़ाइस संबंध में सीइओ अलोइस लकड़ा ने कहा कि इस पार्क को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है. इसके सामानों को जलसार पार्क में भेजा जायेगा. पार्क का टूटने का काम शुरू हो चुका है. सामान गायब होने की जानकारी नहीं है. अभियंता समीर सिन्हा से बात करेंगे.
हरिहरबाड़ी पार्क का बोट हो रहा है गायब, निगम बेखबर
फोटो दिनकर के फोल्डर में निगम के नाम से-अब बनेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांटसंवाददाता, देवघरशिवगंगा तट स्थित लाखों रुपये की लागत से बना हरिहरबाड़ी पार्क से सामान गायब हो रहा है. बावजूद इस ओर निगम का कोई ध्यान नहीं है. यहां का बोट मानसरोवर तट के किनारे जंगल में एक सप्ताह से फेंका पड़ा है. स्थानीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement