रांची : टाटीसिल्वे सब-स्टेशन के बुंडू फीडर से लाइन में खराबी आ जाने के कारण सुबह सात बजे से बिजली बंद हो गयी थी. इस कारण बुंडू,सोनाहातू,तमाड़ सहित कई बड़े इलाके में उपभोक्ताओं को बाधित बिजली मिली.विभाग के अधिकारी ने कहा कि हटिया लाइन से आपूर्ति बंद होने के बाद इसे नामकुम ग्रिड से बाधित बिजली की आपूर्ति की गयी. जिस कारण उपभोक्ता परेशान रहे.विभाग के अधिकारी ने कहा कि नामकुम ग्रिड में लोड अधिक होने के कारण बाधित रूप से बिजली दी गयी ताकि लोग आवश्यक काम को निबटा सके. वहीं तुपुदाना रेलवे क्रांसिग के समीप जंफर कट जाने से इस लाइन में खराबी आयी.उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से शटडाउन मिलने में देरी की वजह से शाम में छह बजे उक्त खराबी को दूर कर आपूर्ति बहाल की गयी. मालूम हो कि घटना स्थल के समीप ट्रैक्शन लाइन का क्रांसिंग था इस कारण रेलवे से विभाग को अनुमति लेनी पड़ी ताकि रेल सेवा बाधित न हो. वहीं रांची के कई अन्य इलाके में स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण थोड़ी देर बिजली गुल रही. विभाग के वरीय अधिकारी ने कहा कि अधिकतर जगहों पर बिजली की आपूर्ति सामान्य रही.वहीं कुछ जगहों पर स्थानीय खराबी के कारण उपभोक्ता को बाधित बिजली मिली.वहीं विधानसभा में अनवरत बिजली दी जा रही है.
BREAKING NEWS
टाटीसिल्वे सब-स्टेशन के बुंडू फीडर में खराबी आयी बिजली गुल (पढ़ कर लगायें)
रांची : टाटीसिल्वे सब-स्टेशन के बुंडू फीडर से लाइन में खराबी आ जाने के कारण सुबह सात बजे से बिजली बंद हो गयी थी. इस कारण बुंडू,सोनाहातू,तमाड़ सहित कई बड़े इलाके में उपभोक्ताओं को बाधित बिजली मिली.विभाग के अधिकारी ने कहा कि हटिया लाइन से आपूर्ति बंद होने के बाद इसे नामकुम ग्रिड से बाधित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement