22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार

प्रतिनिधि , मुंगेर बरियारपुर थाना क्षेत्र के सीतारामपुर नजीरा निवासी वकील सिंह हत्याकांड में पुलिस ने मृतक की पत्नी ललिता देवी के बयान पर करण सिंह, तुलसी सिंह एवं देवकी सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करण सिंह व तुलसी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. […]

प्रतिनिधि , मुंगेर बरियारपुर थाना क्षेत्र के सीतारामपुर नजीरा निवासी वकील सिंह हत्याकांड में पुलिस ने मृतक की पत्नी ललिता देवी के बयान पर करण सिंह, तुलसी सिंह एवं देवकी सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करण सिंह व तुलसी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वकील सिंह हत्याकांड में मृतक की पत्नी ललिता देवी के बयान पर बरियारपुर थाना पुलिस ने कांड संख्या 46/15 दर्ज की है. जिसमें सीतारामपुर नजीरा के ही करण सिंह, तुलसी सिंह व देवकीनंदन सिंह को अभियुक्त बनाया गया है. इन लोगों पर षड़यंत्र कर वकील सिंह की हत्या का आरोप है. विदित हो कि 4 मार्च को वकील सिंह मछली मारने के लिए झरकहवा दियारा गंगा नदी में गया था. जहां उसकी हत्या कर शव को गंगा किनारे बालू के अंदर डाल दिया गया था. 8 मार्च को पुलिस ने शव बरामद किया है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के नामजद अभियुक्त करण व तुलसी को गिरफ्तार कर छानबीन कर रही है. साथ ही एक अन्य आरोपी देवकीनंदन सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही. पीडि़ता को मिला आर्थिक सहायता वकील सिंह की विधवा ललिता देवी को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत 20 हजार रुपये की राशि प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने प्रदान किया. चूंकि वकील राम अपने परिवार को एक मात्र कमाऊ सदस्य था. इसलिए प्रशासनिक स्तर पर यह राशि उपलब्ध करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें