20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में सात जगहों से बाइक चोरी

जमशेदपुर : शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्र से सात बाइक चोरी कर ली गयी. आजादनगर थाना क्षेत्र से स्वागत मैरेज हॉल के पास से पैशन (जेएच05एसी-4685) चोरी कर ली गयी. इस बाबत मो असलम अंसारी के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. वहीं कदमा बाजार से भाटिया बस्ती निवासी रंजीत कुमार की स्पलेंडर (जेएच05एक्स-6349) […]

जमशेदपुर : शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्र से सात बाइक चोरी कर ली गयी. आजादनगर थाना क्षेत्र से स्वागत मैरेज हॉल के पास से पैशन (जेएच05एसी-4685) चोरी कर ली गयी. इस बाबत मो असलम अंसारी के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. वहीं कदमा बाजार से भाटिया बस्ती निवासी रंजीत कुमार की स्पलेंडर (जेएच05एक्स-6349) व गोलमुरी नामदा बस्ती आनंदनगर से शुभमश्री की स्पलेंडर (जेएच05बीए-1548) चोरी हो गयी. इधर साकची थाना क्षेत्र से चार बाइक चोरी हुई है. भोला मेडिकल के पास से जाकिरनगर के राजा अहमद की (जेएच05एवी-7495), भोला महाराज के पास से डिमना रोड देशबंधु लाइन के दीपक कुमार शर्मा यामहा (जेएच05एजे-9900) की, ब्लू बार एंड रेस्टोरेंट के सामने से छोटा गोविंदपुर के अजय कुमार की बाइक (जेएच05एएन-3459) तथा साकची पत्ता मार्केट से मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी उदय कुमार वर्मा सीबीजेड (जेएच05डब्ल्यू-3298) चोरी कर ली गयी. सभी की सूचना पुलिस को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें