10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरपैंती में स्पोर्टस क्लब खोलने की तैयारी

पीरपैंती. प्रखंड के खेल प्रेमियों ने नवयुवकों की खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से सोमवार को हीरा गेस्ट हाउस में बैठक कर स्पोर्ट्स क्लब खोलने का संकल्प लिया. मौके पर समाजसेवी हीरा लाल सुमन ने कहा कि पीरपैंती के गोखला मिशन में फुटबॉल व तीरंदाजी के एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र, ईशीपुर में बॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र […]

पीरपैंती. प्रखंड के खेल प्रेमियों ने नवयुवकों की खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से सोमवार को हीरा गेस्ट हाउस में बैठक कर स्पोर्ट्स क्लब खोलने का संकल्प लिया. मौके पर समाजसेवी हीरा लाल सुमन ने कहा कि पीरपैंती के गोखला मिशन में फुटबॉल व तीरंदाजी के एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र, ईशीपुर में बॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र है, जहां से प्रशिक्षण पाकर कई प्रतिभागियों ने न केवल पीरपैंती वरना भागलपुर और बिहार को गौरवान्वित किया है. पीरपैंती ने स्पोर्ट्स क्लब खोलने की आवश्यकता जताते हुए उन्होंने प्रबुद्ध लोगों से इसमें सहयोग करने की अपील की. क्लब के लिए उन्होंने आर्थिक सहयोग करने का भी भरोसा अपनी ओर से दिया. अगली बैठक 12 मार्च को करने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर शिव बालक तिवारी, प्रदीप कुमार सिंह, ई ललन पासवान, अरविंद शर्मा, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित थे. पैक्स चुनाव: पांच उम्मीदवारों ने नामांकन कियापीरपैंती. प्रखंड के पांच पैक्सों में होने वाले चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में सोमवार को नामांकन के पहले दिन कुल पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. खवासपुर पैक्स के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पंकज कुमार के नेतृत्व में पहले दिन कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए नंदन यादव, सुनीता देवी, सुलेखा देवी और पवन कुमार व अशोक ठाकुर ने नामांकन दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि तकनीकी कारणों से खवासपुर, मानिकपुर, ओलापुर, मोहनपुर, मधुबन एवं बाखरपुर (पश्चिम) पैक्सों का चुनाव नहीं हो पाया था. मंगलवार को नामांकन की आखिरी तिथि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें