13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरटीपीएस मामलों का निष्पादन शीघ्र करें : डीएम

फोटो नंबर- 17 व 18 बैठक में मौजूद डीएम व अन्य शिवहर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. मौके पर डीएम श्री सिंह ने लोक सेवा अधिकार से संबंधित लंबित सभी मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश […]

फोटो नंबर- 17 व 18 बैठक में मौजूद डीएम व अन्य शिवहर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. मौके पर डीएम श्री सिंह ने लोक सेवा अधिकार से संबंधित लंबित सभी मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया. साथ हीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विशेष प्रतिनिधि के शिवहर आगमन को लेकर अद्यतन रिपोर्ट सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया. आगामी 14 मार्च को आयोजित जिला अनुश्रवण समिति की बैठक को लेकर अनुपालन प्रतिवेदन सुपुर्द संबंधित विषयों की समीक्षा की गयी. राजस्व की समीक्षा के दौरान रैन बसेरा, दखलदहानी व राजस्व वूसली की समीक्षा की गयी. डीएम ने मासिक प्रतिवेदन विलंब से जमा करने वाले विभागों पर नाराजगी व्यक्त किया और प्रतिमाह के पांच तारीख तक प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया.– कई मामलों का हुआ निष्पादन बैठक के दौरान विधानसभा व विधान परिषद प्रश्नोत्तरी संबंधित लंबित सभी मामलों का निष्पादन किया गया. मुख्यमंत्री जनता दरबार, सीडब्ल्यूजेसी व जनशिकायत से संबंधित मामलों का शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया. वहीं सूचना का अधिकार अधिनियम का वार्षिक प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में जमा करने को कहा गया. मौके पर भू-अर्जन पदाधिकारी प्रभात कुमार, सीएस डा आरपी स्वेतांगी व बीडीओ आलोक कुमार शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें