— ग्रामीणों के साथ आम आदमी पार्टी की बैठकसीतामढ़ी : भ्रष्टाचार मुक्त बिहार का सपना साकार करने के लिए आम आदमी पार्टी ने लगमा पंचायत(डुमरा) के लोगों के साथ सोमवार को मुंहचट्टी बाजार पर बैठक की. बैठक की अध्यक्षता डॉ रघुनाथ कुमार ने की. इस बैठक में लोगों ने खुल कर अपनी समस्याएं रखी. वार्ड संख्या-तीन के लोगों ने बताया कि पूरे वार्ड में मात्र चार से पांच लोगों को हीं खाद्य सुरक्षा के तहत राशन कार्ड मिला है, जबकि सभी लोग अत्यंत गरीब है. पंचायत के स्कूलों में पढ़ाई सही से नहीं होने की शिकायत लोगों ने की. कुछ लोगों ने बताया कि वे लोग भूमिहीन है, परंतु आज तक बासगीत परचा नहीं मिला है. किसानों ने बताया कि जमाबंदी फुटकाने में भाग-दौड़ की परेशानी व रिश्वतखोरी के कारण केसीसी समेत अनेक सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. बैठक में उपस्थित लोगों ने एक राय से अपनी समस्याओं के ऊपर एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प दोहराया. इस बैठक में पार्टी की ओर से संयोजक ओमप्रकाश, सचिव दिलीप कुमार सिंह, मुकेश कुमार मिश्र, डॉ रघुनाथ कुमार, भिखारी शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
ग्रामीणों ने आप को गिनाई समस्याएं
— ग्रामीणों के साथ आम आदमी पार्टी की बैठकसीतामढ़ी : भ्रष्टाचार मुक्त बिहार का सपना साकार करने के लिए आम आदमी पार्टी ने लगमा पंचायत(डुमरा) के लोगों के साथ सोमवार को मुंहचट्टी बाजार पर बैठक की. बैठक की अध्यक्षता डॉ रघुनाथ कुमार ने की. इस बैठक में लोगों ने खुल कर अपनी समस्याएं रखी. वार्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement