-जिले के कलाकार बिखेरेंगे जलवा-प्रभातफेरी से होगा कार्यक्रम का शुभारंभ-खेलकूद व वाद – विवाद प्रतियोगिता का होगा आयोजनफोटो न.20 संवाददाता.गोपालगंजबिहार दिवस पर जिला मुख्यालय में सूरों की महफिल सजेगी. आगामी 22 मार्च को बिहार दिवस के भव्य आयोजन को लेकर डीएम कृष्ण मोहन की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक के दौरान कई निर्णय लिये गये. जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड और पंचायत तक आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया. बिहार दिवस के कार्यक्रम का आयोजन प्रभातफेरी से किये जाने का निर्णय लिया गया. मिंज स्टेडियम से प्रभातफेरी प्रारंभ होकर सभी चौक -चौराहों पर भ्रमण करने के बाद पुन: मिंज स्टेडियम पहंुचेगी. जिसके बाद डीएम के द्वारा मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा. बिहार दिवस पर महिलाओं को भी अपना जज्बा दिखाने के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.जब कि संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें जिले के कलाकार अपनी कला का जलवा बिखेरेंगे. बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता जयनारायण झा, एसपी अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, डीडीसी सुनील कुमार, सिविल सर्जन डॉ. विभेष प्रसाद सिंह सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
बिहार दिवस पर सजेगी सूरों की महफिल
-जिले के कलाकार बिखेरेंगे जलवा-प्रभातफेरी से होगा कार्यक्रम का शुभारंभ-खेलकूद व वाद – विवाद प्रतियोगिता का होगा आयोजनफोटो न.20 संवाददाता.गोपालगंजबिहार दिवस पर जिला मुख्यालय में सूरों की महफिल सजेगी. आगामी 22 मार्च को बिहार दिवस के भव्य आयोजन को लेकर डीएम कृष्ण मोहन की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई. समाहरणालय स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement