वैशाली ट्रेन में यात्रा कर रहे दंपती को देवरिया स्टेशन पर उतार कर की पिटाई आरपीएफ के जवानों पर महिला से छेड़खानी का आरोपसीवान. रविवार को वैशाली एक्सप्रेस के आरक्षण कोच में यात्रा कर रहे दंपती के साथ मारपीट व छेड़खानी के मामले में ड्यूटी पर तैनात रहे स्कॉट पार्टी के हवलदार सहित चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. मालूम हो कि सीमावर्ती देवरिया जिले के बनकटा थाना अंतर्गत बासोंपाटी गांव के अंगद सिंह अपनी पत्नी के साथ एस 7 कोच में सीवान रेलवे स्टेशन से सवार हुए. इस दौरान सीट पर बैठने को लेकर आरपीएफ जवानों से बकझक हो गयी. देवरिया सदर स्टेशन पर ट्रेन रुकी, तो जीआरपी की मदद से आरपीएफ स्कॉट ड्यूटी पर रहे स्टाफ ने दंपती को ट्रेन से उतार लिया तथा लॉक अप में बंद कर पिटाई की. उधर, घटना की जानकारी होने पर यात्रियों ने विरोध जताते हुए दंपती को छुड़ाया. आक्रोशित यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर खड़ी जनसेवा एक्सप्रेस व इंटर सिटी एक्सप्रेस पर पथराव भी किया. आखिरकार एएसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद यात्री शांत हुए. इस मामले में आरपीएफ के कमांडेंट के आदेश पर स्कॉट पर रहे ओमवीर यादव,राघवेंद्र समेत चार जवानों को निलंबित कर दिया गया है.साथ ही जीआरपी देवरिया थाने में मारपीट,छेड़खानी व आभूषण छीन लेने की प्राथमिकी दर्ज हुई है.सीवान आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपित स्कॉट पार्टी छपरा पोस्ट की है.
मारपीट के आरोपित आरपीएफ के चार जवान निलंबित
वैशाली ट्रेन में यात्रा कर रहे दंपती को देवरिया स्टेशन पर उतार कर की पिटाई आरपीएफ के जवानों पर महिला से छेड़खानी का आरोपसीवान. रविवार को वैशाली एक्सप्रेस के आरक्षण कोच में यात्रा कर रहे दंपती के साथ मारपीट व छेड़खानी के मामले में ड्यूटी पर तैनात रहे स्कॉट पार्टी के हवलदार सहित चार सिपाहियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement