23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेड पर कैदी को लगायी हथकड़ी

हथकड़ी लगे रहने से नित्य क्रिया करने की हो रही परेशानीथानाध्यक्ष ने कहा, चौकीदारों का है मानवीय भूलतसवीर- परेशान कैदीतसवीर-15बेगूसराय(नगर). सदर अस्पताल के जेनरल वार्ड में बेड पर हथकड़ी लगाये हुए मरीजों को इन दिनों परेशानी काफी बढ़ गयी है. इससे मरीजों के परिजनों की नींद हराम हो गयी है. बताया जाता है कि होली […]

हथकड़ी लगे रहने से नित्य क्रिया करने की हो रही परेशानीथानाध्यक्ष ने कहा, चौकीदारों का है मानवीय भूलतसवीर- परेशान कैदीतसवीर-15बेगूसराय(नगर). सदर अस्पताल के जेनरल वार्ड में बेड पर हथकड़ी लगाये हुए मरीजों को इन दिनों परेशानी काफी बढ़ गयी है. इससे मरीजों के परिजनों की नींद हराम हो गयी है. बताया जाता है कि होली के दिन दो पक्षों के बीच मारपीट व रोड़ेबाजी करने का आरोपित जीरो माइल ओपी अंतर्गत पपरौर निवासी मनोज महतो के घायल रहने के कारण उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बताया जाता है कि घायल कैदी को बेड में ही हथकड़ी लगा रखी गयी थी. इसके चलते कैदी को करवट बदलने व नित्य क्रिया करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस मौके पर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कैदी की पत्नी संजु देवी ने बताया कि जब से इलाज शुरू हुआ है, हथकड़ी नहीं खोली गयी है. कोई यहां रहता भी नहीं है, जिससे हथकड़ी खोल कर शौच क्रिया भी करायी जा सके. इस संबंध में जीरो माइल के ओपी अध्यक्ष अजय कुमार अजनवी ने बताया कि दो चौकीदारों को कैदी के अभिरक्षण में लगाया गया है. चौकीदारों की ओर से लापरवाही हुई है. इस घटना को लेकर सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह ने बताया कि कैदी भागे नहीं, इसलिए हथकड़ी लगा कर रखी जाती है. लेकिन, कैदी को नित्य क्रिया के लिए चलने-फिरने में यदि परेशानी होती है तो अभिरक्षक में उसकी हथकड़ी खोल दी जाती है. इसके बाद पुन: लगा दी जाती है. चौकीदार का कैदी के पास मौजूद नहीं रहना एक मानवीय भूल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें