फोटो नं. 2, 3 कैप्सन – खराब नलकूप व हाइमास्ट लाइट-नगर निगम क्षेत्र में नलकुप व हाइमॉस्ट लाइट खराबप्रतिनिधि, कटिहारनगर निगम क्षेत्र में निगम मद से लगाये गये नलकूप व हाइमॉस्ट लाइट की स्थिति दयनीय है. जहां एक ओर नलकूप खराब होने से पानी नहीं निकल रहा है, वहीं हाइमॉस्ट लाइट खराब होने से लोग आज भी अंधेरे में रहने को मजबूर हो रहे हैं. कटिहार शहर को नगर निगम का दर्जा तो प्राप्त हुआ, लेकिन निगम की दर्जा के मुताबिक सुविधा नहीं मिल पायी. समस्या एक नजर मेंनगर निगम क्षेत्र के कुल 45 वार्डों में लगायी गयी अधिकांश हाइमॉस्ट लाइट खराब हो चुकी हैं. कुछ ही जगहों पर लाइट जलती है. वह भी जितनी लाइट हाइमॉस्ट में है, उसमें से मात्र दो या तीन लाइट ही जलती है. शहर के झुलनिया चौक पर हाइमॉस्ट लाइट पिछले पांच सालों से खराब पड़ी है. जिसको देखने वाला कोई नहीं है. वहीं गोशाला व हवाई अड्डा स्थित हाइमॉस्ट लाइट जलती ही नहीं है. कमोबेश यही स्थिति अड़गड़ा चौक की भी है. अगर सर्वे कराया जाय तो अधिकांश लाइट खराब मिलेगी. नलकूप की स्थितिनिगम द्वारा नलकूप तो लगाया गया है लेकिन अधिकांश नलकूप खराब है. उदाहरण के तौर वार्ड संख्या 36 के गोलंबर चौक पर अवस्थित चापाकल, वार्ड नंबर 1 में मैथिल चौक पर नल खराब है. वार्ड संख्या 39 गोशाला चौक के पास नल खराब है. जिससे वार्डवासी समेत राहगीरों को पानी पीने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मेयर ने कहा मेयर विजय सिंह ने कहा कि फंड उपलब्ध होने पर नलकूप व हाइमॉस्ट लाइट की मरम्मत करायी जायेगी.
BREAKING NEWS
दर्जा नगर निगम का, सुविधाएं गांव की
फोटो नं. 2, 3 कैप्सन – खराब नलकूप व हाइमास्ट लाइट-नगर निगम क्षेत्र में नलकुप व हाइमॉस्ट लाइट खराबप्रतिनिधि, कटिहारनगर निगम क्षेत्र में निगम मद से लगाये गये नलकूप व हाइमॉस्ट लाइट की स्थिति दयनीय है. जहां एक ओर नलकूप खराब होने से पानी नहीं निकल रहा है, वहीं हाइमॉस्ट लाइट खराब होने से लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement