18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 सूत्री मांगों के लिए मड़वन अधिकार रथ रवाना

मड़वन. प्रखंड के मड़वन चौक से सोमवार को प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में पंसस व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के विभिन्न समस्यायों को लेकर 11 सूत्री मांगों के लिए मड़वन प्रखंड अधिकार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही 22 मार्च को गांधी जानकी उच्च विद्यालय में महा सम्मेलन कराने का भी निर्णय […]

मड़वन. प्रखंड के मड़वन चौक से सोमवार को प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में पंसस व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के विभिन्न समस्यायों को लेकर 11 सूत्री मांगों के लिए मड़वन प्रखंड अधिकार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही 22 मार्च को गांधी जानकी उच्च विद्यालय में महा सम्मेलन कराने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर पंसस प्रियरंजन कुमार, मो कलीम, जयकाली देवी, केशव कुमार सिंह, मो नईम, वैद्यनाथ सिंह, हरेंद्र,विशुनदेव पंडित, मो सेराजुद्दीन, अनिल राय, मो मोजिब, मो जफीर अंसारी, नजरे आलम आदि मौजूद थे. सूफी सुल्तान शाह तेगी रहमतुल्ला अलैह का 29 को मड़वन. मेथुरापुर पताही में 29 मार्च को तेगिया सिलसिला के प्रसिद्ध सूफी सुल्तान शाह तेगी रहमतुल्ला अलैह का सलाना सरकार-ए-सुरकाही कॉन्फें्रस व उर्स मोकदस का आयोजन किया जायेगा. यह उर्स सूफी अली अकबर सुलतान कादरी के सरपरस्ती में होने जा रहा है. इसकी जानकारी मेथुरापुर निवासी मौलाना मो माशुक हुसैन ने दी. उन्होंने बताया कि उर्स में मुंबई समेत बड़े शहरों के शायर शिकरत करेंगे.187 छात्रों को मिली साइकिल राशि मड़वन. प्रखंड के रेपुरा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को साइकिल राशि का वितरण किया गया. इसमें कुल 187 छात्रों के बीच साइकिल राशि का पैसा वितरण किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक रामनरेश ठाकुर, शिक्षक अनिमेश कुमार, राजेश कुमार, नीतू बाला, सुषमा, अंजू देवी, सतीश कुमार, पंसस राधेश्याम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें