— अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नागरिक मंच की बैठक– वक्ताओं ने महिला सशक्तीकरण पर दिया बलसीतामढ़ी : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को सीताराम नंदलाल आश्रम में नागरिक मंच के कार्यसमिति की बैठक अधिवक्ता शोभा देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें वक्ताओं ने महिला सशक्तीकरण पर बल देते हुए महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त की गयी. जिले में दुष्कर्म की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए महिला थाना को सक्रिय करने और प्रत्येक थाना में महिला दारोगा व सिपाही की तैनाती का आग्रह एसपी से किया गया. शहर की बिगड़ती यातायात को दुरुस्त करने के लिए मंच का एक शिष्टमंडल एसपी एवं एसडीओ से मिल कर विमर्श करेगा. थाना स्तर पर जनता दरबार का आयोजन नहीं होने पर आश्चर्य प्रकट कर इसके आयोजन के लिए एसपी से अनुरोध किया जायेगा. कुख्यात अपराधियों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए डीएम से मंच अनुरोध करेगा. शहर के यातायात को सुगम सड़क संचार को सुदृढ़ करने के लिए डीडीसी से मिल कर आग्रह किया जायेगा. कार्यवाही का संचालन मंच के संयोजक डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा ने किया. मौके पर नागेंद्र प्रसाद सिंह, रामशरण अग्रवाल, प्रो जितेंद्र कुमार वर्मा, प्रमोद कुमार नील, प्रो राजकुमार गुप्ता, संजय कुमार बिररख, डॉ राजेश कुमार सुमन, डॉ विजय सर्राफ, डॉ अमरनाथ गुप्ता, भाई रघुनाथ, मनोज कुमार सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
महिलाओं के विरुद्ध अपराध पर चिंता
— अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नागरिक मंच की बैठक– वक्ताओं ने महिला सशक्तीकरण पर दिया बलसीतामढ़ी : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को सीताराम नंदलाल आश्रम में नागरिक मंच के कार्यसमिति की बैठक अधिवक्ता शोभा देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें वक्ताओं ने महिला सशक्तीकरण पर बल देते हुए महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement