हैमिल्टन : आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड का मानना है कि विश्व कप ग्रुप लीग मैच में कल भारत को हराने का सर्वश्रेष्ठ तरीका यही है कि जल्दी विकेट लेकर उसे कम स्कोर पर रोका जाये. उन्होंने मैच से एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा , हम उन्हें कम स्कोर पर रोकने की कोशिश करेंगे. यह बाकी मैचों की तरह है और इस प्रारुप में टीमों को दबाव बनाने से रोकने का तरीका विकेट लेना है. पहले दस ओवर अहम होंगे.
पोर्टरफील्ड ने कहा कि वह भारत को खास नहीं मान रहे हैं और बाकी टीमों की तरह ही उसका सामना करेंगे. उन्होंने कहा , यह दूसरे मैचों की तरह ही है. हम हर मैच में दो अंक लेने के इरादे से उतरते हैं और कल भी यही लक्ष्य होगा. उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा , इस मैच के बाद हालात बदल जायेंगे लिहाजा हमें कल उम्दा प्रदर्शन करना होगा.