22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम विश्वयुद्ध के शहीदों को भारतीय सेना देगी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली : प्रथम विश्‍व युद्ध के आरंभ होने के एक सदी बाद इसमें शहीद हुए भारतीय सैनिकों की बहादुरी और उनकी कुर्बानी को याद करते हुए भारतीय सेना इस सप्ताह उन्हें श्रद्धांजलि देगी. (1914-1918)प्रथम विश्‍व युद्ध के सौ साल पूरे होने के मौके पर इस युद्ध में लड़ने वाले 15 लाख भारतीय सैनिकों की […]

नयी दिल्ली : प्रथम विश्‍व युद्ध के आरंभ होने के एक सदी बाद इसमें शहीद हुए भारतीय सैनिकों की बहादुरी और उनकी कुर्बानी को याद करते हुए भारतीय सेना इस सप्ताह उन्हें श्रद्धांजलि देगी. (1914-1918)प्रथम विश्‍व युद्ध के सौ साल पूरे होने के मौके पर इस युद्ध में लड़ने वाले 15 लाख भारतीय सैनिकों की याद में 10-14 मार्च को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के तहत न्यूवे चैपल की लडाई के एक दिन पहले आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रथम विश्व युद्ध में हिस्सा लेने वाले देशों के राजनयिक प्रमुखों ने इंडिया गेट, अमर जवान ज्योति पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस युद्ध में सबसे ज्यादा भारतीय सैनिक हताहत हुए थे.

इत्तेफाक है कि 10 मार्च को ही न्यूवे चैपल की लडाई हुई थी. इसी समय फ्रांस के अटरेइस क्षेत्र में ब्रिटिश सेना ने बढ़त बनायी थी और उसकी लड़ाई में इंडियन कार्प के गढवाल ब्रिगेड और मेरठ डिवीजन ने हिस्सा लिया था. 2014 और 2018 के बीच की अवधि को प्रथम विश्वयुद्ध की सदी के तौर पर मनाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के आधिकारिक दौरे पर रवाना होने से पहले कल इन सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे. कार्यक्रमों के तहत मानेकशॉ सेंटर पर एक प्रदर्शनी होगी जिसका राष्ट्रपति कल शुभारंभ करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें