कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष तिकू भुइंया व संचालन शिक्षक गंगाराम ने किया. मुख्य अतिथि झारखंड राज्य महिला आयोग की सदस्य शबनम परवीन ने कहा कि महिला आयोग महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत है. इसके अलावा महिलाओं पर होने वाले शोषण, अत्याचार, हिंसा के खिलाफ हमेशा आंदोलन किया जाता रहा है.
कार्यक्रम को वाराडीह मुखिया गया देवी, वारु पंसस सह संस्था के कोषाध्यक्ष गणोश भुइंया, उप स्वास्थ्य केंद्र जरीडीह के को-ऑर्डिनेटर गायत्री देवी, आरएमएस कॉलेज पोंडा के सचिव विपिन मुखर्जी आदि ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व संस्था की अगुआई में बहादुरपुर, वारु, कल्यणपुर, बक्सपुरा आदि गांवों की महिलाओं ने बाजार टांड़ से बहादुरपुर तक भव्य रैली रैली निकाली. मौके पर ममानिक सोरेन, सुरेंद्र रजवार, परमेश्वर सोरेन, साजन रजवार, अरविंद हांसदा, शिबि रजवार, राम कुंवर सोरेन, प्रवेश कुमार महली समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.