19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहियापुर में मारपीट, बाइक फूंकी

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर दुल्ला मोहल्ला में रविवार रात पूर्व के विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गयी. इसमें एक गुट ने मुरादपुर दुल्ला निवासी मनीष कुमार का पैशन प्रो मोटर साइकिल आग के हवाले कर दिया. साथ ही घर में घुसने का भी प्रयास किया. घर के मेन गेट में […]

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर दुल्ला मोहल्ला में रविवार रात पूर्व के विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गयी. इसमें एक गुट ने मुरादपुर दुल्ला निवासी मनीष कुमार का पैशन प्रो मोटर साइकिल आग के हवाले कर दिया. साथ ही घर में घुसने का भी प्रयास किया. घर के मेन गेट में ताला लगे होने की वजह से युवक घर में नहीं घुस सके. घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन इससे पूर्व हंगामा कर रहे युवक वहां से फरार हो गये. इधर, मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अहियापुर थाना पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
सुबह में हुई थी मारपीट
जानकारी हो कि मुरादपुर दुल्ला निवासी चंद्रिका प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार ने सुबह में अखाड़ाघाट शेखपुर काली मंदिर मोहल्ला के सुबोध कुमार की पिटाई कर दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद से मनीष घर से फरार है. मनीष जमीन का करोबार भी करता है. बताया जाता है कि सुबोध के समर्थक मारपीट की घटना के बाद से ही मनीष को खोज रहे थे, लेकिन वह नहीं मिल रहा था. रात में उन लोगों को सूचना मिली कि मनीष घर पर है. उसके बाद काली मंदिर मोहल्ला के कई युवकों ने लाठी-डंडा लेकर मनीष के घर पर धावा बोल दिया. सभी मनीष को खोज रहे थे. परिजनों ने मनीष के घर पर नहीं होने की बात बतायी. इस पर वे सभी भड़क गये. घर में घुसने का प्रयास करने लगे. हंगामा होता देख मनीष के परिजन गेट में ताला लगा दिये. गेट बंद देख उन लोगों ने घर के बाहर लगे मनीष के बाइक को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस मौके पर दल बल के साथ पहुंची. लेकिन इससे पूर्व हंगामा कर रहे युवक वहां से फरार हो गये. जानकारी हो कि हंगामा के समय घर में मनीष की माता किरण देवी, पिता चंद्रिका प्रसाद, छोटा भाई छोटू कुमार व उसकी पत्नी मौजूद थी.
सब्जी मंडी में भी तोड़फोड़
बताया जाता है कि हंगामा कर रहे युवकों ने बाजार समिति स्थित सब्जी मंडी में भी तोड़ फोड़ की घटना को अंजाम दिया. वहां दुकान में रखे सब्जी को निकाल कर सड़क पर फेंक दिया. इसके बाद वहां से चलते बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें