11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंदगी हमारी, फिर फैसले कोई और क्यों ले?

बोकारो: महिलाओं को अपना फैसला खुद लेना चाहिए. सिर्फ नौकरी प्राप्त कर लेना ही महिलाओं के सशक्तीकरण की पहचान नहीं है. वर्तमान में भी महिलाओं के जीवन संबंधी फैसले पुरुष लेते हैं. यह बात बोकारो एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कही. वह रविवार को बोकारो फैमिली काउंसेलिंग सेंटर में आयोजित महिलाओं की सुरक्षा आज की समस्या […]

बोकारो: महिलाओं को अपना फैसला खुद लेना चाहिए. सिर्फ नौकरी प्राप्त कर लेना ही महिलाओं के सशक्तीकरण की पहचान नहीं है. वर्तमान में भी महिलाओं के जीवन संबंधी फैसले पुरुष लेते हैं. यह बात बोकारो एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कही. वह रविवार को बोकारो फैमिली काउंसेलिंग सेंटर में आयोजित महिलाओं की सुरक्षा आज की समस्या कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं. श्रीमती विजयालक्ष्मी ने कहा : महिला फैसले लेने में सक्षम है, बावजूद इसके पुरुषों की ओर से थोपे निर्णय पर महिलाओं को जीवन गुजरना होता है. जिस दिन महिला अपना फैसला खुद लेने लगेगी, उस दिन से महिला सशक्त हो जायेगी.
कानून नहीं, सोच बदलनी होगी
श्रीमती विजयालक्ष्मी ने कहा : नये कानून तो बन रहे हैं पर उस मुकाबले लोगों की सोच विकसित नहीं हो रही है. इस कारण महिला संबंधी अपराध का ग्राफ नीचे नहीं जा रहा है. सिर्फ कानून के भरोसे महिला को समाज में उचित स्थान नहीं मिल सकता है. इसके लिए आम जन को सोच बदलनी होगी. सोनाली मुखर्जी ने कहा : निराश होक र गलत फैसले लेना कायरता है. नारी दुनिया का बोझ उठा कर चलती है. फिर भी घर से समाज में महिला को पुरुष के तुलना में कम इज्जत मिलती है. इससे पहले फैमिली काउंसेलिंग सेंटर के उपाध्यक्ष आनंद जी ने सेंटर की उपलब्धियों के बारे में बताया.
ललिता देवी को मिला सम्मान
सेक्टर-06 की ललिता देवी व उनके पति राजकुमार यादव को शॉल देकर सम्मानित किया गया. श्रीमती ललिता पैर से नि:शक्त होने के बावजूद भी परिवार का देख-रेख बेहतर ढंग से कर रही है. सेंटर में 14 केस पर कार्रवाई हुई. पेटरवार थाना के अंगवाली गांव निवासी मोहन राम शर्मा सेवामुक्त शिक्षक बनाम सुरेश प्रसाद व रेखा देवी के घरेलू झगड़ा के समस्या का हल निकालने का प्रयास किया गया. पेटरवार थाना के उत्तासारा गांव के सीता देवी बनाम अशोक नायक के पति-पत्नी क ी लड़ाई को समाप्त करने के दिशा में पहल की गयी. पूर्व में सुलझाये दो केस को विदाई दी गयी. शशिभूषण- अध्यक्ष, अंजलि- सचिव, एसके मेहरिया, नप अध्यक्ष गंगा भलोटिया, प्रेमा टमकोरिया, सुभाष केजरीवाल, सुनील कुमार डे आदि मौजूद थे.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो के तत्वावधान में ग्राम विधिक सेवा केंद्र, रानीपोखर में महिला दिवस मनाया गया. केंद्र के विधिक सलाहकार मो. अताउल्लाह अंसारी ने कहा : आज हर क्षेत्र में महिलाओं की धूम है. सरकार भी महिला कल्याण के लिए कई योजना चला रही है. जिससे महिलाओं को उनका हक मिल रहा है. केंद्र के पारा लिगल वोलेंटियर सुबल चंद्र राय ने सरकार की योजना की जानकारी व कार्यावयन के बारे में बताया. रानीपोखर की मुखिया सुनीता देवी, पंसस सदस्य सरिता देवी, राधा देवी, करला देवी, नगिता देवी, लखी देवी, ममता देवी, रीना देवी समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें