10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के हक में बने नीति

महिला दिवस : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ माजी ने कहा झारखंडी महिलाओं का संघर्ष : दशा व दिशा विषयक सेमिनार रांची : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ महुआ माजी ने कहा कि राज्य में ऐसी नीति बननी चाहिए, जिससे राज्य में ही बेटियों को रोजगार मिल सक़े रोजी-रोजगार की तलाश में उन्हें […]

महिला दिवस : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ माजी ने कहा
झारखंडी महिलाओं का संघर्ष : दशा व दिशा विषयक सेमिनार
रांची : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ महुआ माजी ने कहा कि राज्य में ऐसी नीति बननी चाहिए, जिससे राज्य में ही बेटियों को रोजगार मिल सक़े रोजी-रोजगार की तलाश में उन्हें बाहर न जाना पड़े और न वे तस्करी का शिकार बनें़ ऐसी नीति बना कर और लड़कियों में शिक्षा को बढ़ावा देकर पलायन व मानव तस्करी जैसी समस्याओं से उन्हें बचाया जा सकता है.
वे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ‘महिला पलायन व तस्करी के संदर्भ में झारखंडी महिलाओं का संघर्ष : दशा व दिशा’ विषयक सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं. इसका आयोजन अद्दी हक महिला मोर्चा की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एचआरडीसी सभागार में किया गया़
इस मौके पर डॉ रेणु दीवान ने कहा कि अगर हम महिलाएं अपने अधिकार के लिए आवाज नहीं उठायेंगी, तो वे कागज के पन्ने तक ही सिमट कर रह जायेंग़े फरजाना फारूकी ने कहा कि झारखंड सरकार के बजट में महिलाओं की आर्थिक सुरक्षा की बात नहीं है़ आज महिलाओं को उपभोग की वस्तु की तरह देखा जाता है़ पुष्पा टेटे ने कहा कि सरकार की रणनीति पलायन को बढ़ावा देनेवाली है़ आदिवासी व दलित महिलाओं की उपेक्षा जारी है़ पार्वती कच्छप ने विस्थापित महिलाओं की समस्याओं पर उनके सवाल रख़े
इससे पूर्व रीता सोरेन ने प्रतिभागियों का स्वागत किया, जिसके बाद लक्ष्मी कुमारी ने आधार- पत्र प्रस्तुत किया़ विपुल दिव्या, ज्योति लकड़ा, उषा श्रीवास्तव, माधुरी लकड़ा, तब्बू अफरोज, सलोमी चेरोवा, मारथा तिग्गा और गोपीनाथ घोष ने भी विचार रख़े गुलाबी कुमारी ने कई गीत व कविताएं प्रस्तुत की़ घोषणा पत्र भी जारी किया गया़ कार्यक्रम का संचालन बसनी मुमरू व धन्यवाद ज्ञापन जाउनी केरकेट्टा ने किया़ आयोजन में अंजलीना हमसाय, रूपी उरांव, नूरी टोप्पो, उर्मिला कुमारी व अन्य महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें