Advertisement
हड़ताल 13वें दिन भी जारी
गोपालगंज : संविदा पर कार्यरत डॉक्टरों की हड़ताल रविवार को 13वें दिन भी जारी रही. हड़ताल की वजह से मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है. अस्पताल आये मरीजों को निराश लौटना पड़ रहा है. गरीब तबके के मरीजों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. आर्थिक रूप से संपन्न मरीज निजी क्लिनिकों में अपना […]
गोपालगंज : संविदा पर कार्यरत डॉक्टरों की हड़ताल रविवार को 13वें दिन भी जारी रही. हड़ताल की वजह से मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है. अस्पताल आये मरीजों को निराश लौटना पड़ रहा है. गरीब तबके के मरीजों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है.
आर्थिक रूप से संपन्न मरीज निजी क्लिनिकों में अपना इलाज करा रहे हैं. रविवार को सदर अस्पताल में काफी संख्या में मरीज पहुंचे थे. अस्पताल की दुर्दशा को देख मरीजों की उम्मीद टूटने लगी है. बिना इलाज कराये अस्पताल से मरीज लौटने को विवश हैं.
आज चार चिकित्सक करेंगे ज्वाइन : सदर अस्पताल में सोमवार को चार नये चिकित्सक ज्वाइन करेंगे. सभी चिकित्सक संविदा पर काम करेंगे. इसके पहले संविदा पर डॉ कुंदन कुमार को स्वास्थ्य विभाग ने बहाल किया था. सिविल सजर्न ने कहा कि चिकित्सकों को ज्वाइन कराने के लिए डीएम से अनुशंसा करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement