Advertisement
सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से हजारों की संपत्ति की चोरी
छपरा (सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नगीना सिंह कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामेश्वर सिंह के घर से अज्ञात चोरों ने करीब 20 हजार नकद तथा वस्त्र आदि की चोरी कर ली. घटना शनिवार की रात करीब नौ बजे की है. थानाध्यक्ष धर्मेद्र भारती ने बताया कि घटना के समय श्री सिंह […]
छपरा (सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नगीना सिंह कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामेश्वर सिंह के घर से अज्ञात चोरों ने करीब 20 हजार नकद तथा वस्त्र आदि की चोरी कर ली. घटना शनिवार की रात करीब नौ बजे की है.
थानाध्यक्ष धर्मेद्र भारती ने बताया कि घटना के समय श्री सिंह अपने परिजनों के साथ घर से बाहर जन्मदिन के पार्टी में गये थे, तभी चोर घर में घुस गये और चोरी करने लगे, जब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई, तो शोरगुल करने लगे. श्री सिंह के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय नागरिकों की सक्रियता के कारण चोरों के मंसूबे पर पानी फिर गया और ज्यादा सामान की चोरी नहीं कर पाये. इस मामले की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले का उद्भेदन जल्द ही कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement