19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात लाश किसी बंजारन की तो नहीं!

खानपुर : थाना क्षेत्र के रतरास चौर से मिली शनिवार को अज्ञात महिला की लाश तो किसी बंजारन का तो नहीं! यह सस्पेंस अब भी पुलिस के बीच बरकरार है. पुलिस के अनुसार महिला की वेशभूषा से यही प्रतीत होता है कि लाश किसी बंजारन महिला की है. हालांकि इसकी पहचान करने व घटना की […]

खानपुर : थाना क्षेत्र के रतरास चौर से मिली शनिवार को अज्ञात महिला की लाश तो किसी बंजारन का तो नहीं! यह सस्पेंस अब भी पुलिस के बीच बरकरार है. पुलिस के अनुसार महिला की वेशभूषा से यही प्रतीत होता है कि लाश किसी बंजारन महिला की है.
हालांकि इसकी पहचान करने व घटना की खुलासा करने में पुलिस जुटी है.
यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि अगर दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या हुई और जिस तरह से लाश के नाक व आंख के पास गहरा जख्म था तो घटना स्थल पर कहीं भी खून के छींटे नजर नहीं आये. कहीं अन्य जगह हत्या कर लाश को यहां फेंका तो नहीं गया. लेकिन, घटना स्थल से बरामद लाल रंग की पैंटी ने पुलिस के सामने सस्पेंस खड़ा कर दिया है.
पुलिस के अनुसार अगर महिला के साथ दुष्कर्म किया गया तो उसके सलवार की डोरी पूरी तरह बंधी थी. सैंडिल भी पैर में बंधी थी. पैंटी निकाली गयी तो फिर सलवार की डोरी बिल्कुल कैसी बंधी रही. वहीं महिला क ी लाश के अंदर पैंटी नहीं होना बताया गया. हालांकि पैंटी किसकी है, इसका पता नहीं चल पाया है. कही घटना के पीछे रजामंदी तो नहीं. यह भी आशंका पुलिस व्यक्त कर रही है. अगर ऐसा है तो फिर घटना को अंजाम के पीछे कुछ बात होने का मामला प्रतीत होता है. वहीं दूसरी तरफ घटना स्थल से करीब दस बारह फुट की दूरी पर मकई खेती के पेड़ टूटे पड़े थे.
इससे यह भी प्रतीत हो रहा है कि घटना को कहीं यही पर तो अंजाम नहीं दिया गया. लेकिन, आश्चर्य की बात यह है कि अगर घटना स्थल पर ही घटना को अंजाम दिया गया तो लाश के फेस पर उभरा जख्म कहीं भी खून के छींटे जमीन पर नजर नहीं आया. इस घटना को महिला के पहनावा लाश की स्थिति व बरामद पैंटी को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन में जुटी है. लोगों का भी मानना है कि अगर यह किसी बंजारन की लाश है तो प्रखंड में कहीं भी बंजारन का डेरा नहीं है. ऐसे में कहीं बाहर से लाकर घटना को अंजाम देना प्रतीत होता है. पुलिस का बताना है कि बरामद पैंटी की रहस्य व महिला की पहनावा व घटना स्थल की स्थिति को देखकर हर बिंदुओं पर तहकीकात चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें