नागरिक सुविधाओं की मांग को लेकर आंदोलन पर उतरेंगे वार्ड पार्षद संवाददाता, पटनानगर निगम के वार्ड नंबर 22 में नागरिक सुविधा शून्य है. वार्ड में दो स्लम बस्ती है, जो निगम की सूची में भी नहीं है. आलम यह है कि दोनों स्लम बस्ती की नारकीय स्थिति बनी हुई है. इतना ही नहीं, नेहरू नगर, आनंदपुरी, चैनपुर व राजापुर पुल क्षेत्रों में पिछले दो वर्षों से लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंचता है. दर्जनों बार निगम प्रशासन को इसकी जानकारी दी गयी. लेकिन, समस्या का समाधान नहीं किया गया. रविवार को वार्ड नंबर 22 के वार्ड पार्षद संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वार्ड की मूलभूत समस्याओं को शीघ्र दूर नहीं किया गया, तो 13 मार्च से बोरिंग रोड चौराहा पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे. वार्ड में दर्जनों स्थानों पर जलापूर्ति पाइप फटा है, जिससे करीब 30 हजार लोग प्रभावित है. इसके अलावा खाद्य सुरक्षा कानून का लाभ भी लोगों को नहीं मिल रहा है. जन वितरण दुकानदार नये राशन कार्डधारी को अनाज आपूर्ति नहीं कर रहा है. इतना ही नहीं, पिछले दो वर्षों से वृद्धापेंशन में भी नाम नहीं जोड़ा जा रहा है. जिला व निगम प्रशासन से हमारी सात मांगें है. मांगें जब तक नहीं मानी जायेगी, तब तक अनशन जारी रहेगा. मुख्य मांगें – जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करना – राशन-केरोसिन लेने के लिए लाभुकों को जानकारी देना – नये राशन कार्ड पर राशन लेने की स्वीकृति देना – गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा कानून से जोड़ना – निगरानी समिति की नियमित बैठक सुनिश्चित करना – वृद्धापेंशन योजना में नया नाम जोड़ना – होल्डिंग टैक्स का निर्धारण ठीक करना
BREAKING NEWS
समस्याएं दूर नहीं हुई, तो13 से करेंगे अनशन
नागरिक सुविधाओं की मांग को लेकर आंदोलन पर उतरेंगे वार्ड पार्षद संवाददाता, पटनानगर निगम के वार्ड नंबर 22 में नागरिक सुविधा शून्य है. वार्ड में दो स्लम बस्ती है, जो निगम की सूची में भी नहीं है. आलम यह है कि दोनों स्लम बस्ती की नारकीय स्थिति बनी हुई है. इतना ही नहीं, नेहरू नगर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement