संवाददाता, जमशेदपुर आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से आयोजित मागे मिलन समारोह में उपस्थित लोगों ने पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया. को-ऑपरेटिव कॉलेज कैंपस में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जयंती देवगम एवं विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ. एसएस रजी, डॉ. विजय कुमार पीयूष, प्रो. संजीव बिरूली, दिउरी सुरा गागराई एवं भगवान चातर मौजूद थे. इस दौरान पारंपरिक वस्त्र पहनकर आने वाले छात्र-छात्राओं में से साधु बानरा, नीति बारदा एवं मान्यता बिरुआ को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि जयंती देवगम ने कहा कि आदिवासी प्रकृति पूजा करते हैं. प्रकृति के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. हम सबको पर्यावरण बचाने का संकल्प लेने के साथ-साथ और लोगों को भी जागरूक करना चाहिए. प्राचार्य डा. रजी ने कहा कि पर्यावरण नष्ट कर विकास करना बुद्धिमानी नहीं है. समारोह में मांदर व नगाडे़ की थाप पर समाज के लोगों ने नृत्य प्रस्तुत किया. इस अवसर आदिवासी हो युवा महासभा के जिला अध्यक्ष-सुरा बिरुली, संजय गागराई, बीरसिंह बिरूली, लाल सिंह सिरका, रवि सावैयां, उपेंद्र, अर्जुन पुरती, रवि सामड, कृष्णा बिरूआ, मनोज मेलगांडी, सिकंदर कुंकल, राधेश्याम सिंकु, राजेश कोड़ा, चेम सोय, गोपाल सोय, श्याम सिंह कुंटिया, बिरसा सावैयां, अंकित बोदरा, सरदार सिंकू, सोमा पूरती, विजय बानरा, हरि होनहागा, चंद्रा चातोंबा व अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पर्यावरण रक्षा का संकल्प लें : जयंती देवगम
संवाददाता, जमशेदपुर आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से आयोजित मागे मिलन समारोह में उपस्थित लोगों ने पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया. को-ऑपरेटिव कॉलेज कैंपस में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जयंती देवगम एवं विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ. एसएस रजी, डॉ. विजय कुमार पीयूष, प्रो. संजीव बिरूली, दिउरी सुरा गागराई एवं भगवान चातर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement