11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रसंग को लेकर गांव में तनाव व्याप्त, पुलिस ने संभाली कमान

मधेपुरा. सदर थाना क्षेत्र के भर्राही ओपी अंतर्गत बुढ़ी गांव से प्रेमी युगल के गायब होने को लेकर दो पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि प्रबुद्ध ग्रामीणों का एक समूह इस मामले को न्यायोचित तरीके से सुलझाने के लिए प्रयासरत है. वहीं ग्रामीणों ने पंचायत बैठा कर फैसला सुनाया कि साजिश के […]

मधेपुरा. सदर थाना क्षेत्र के भर्राही ओपी अंतर्गत बुढ़ी गांव से प्रेमी युगल के गायब होने को लेकर दो पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि प्रबुद्ध ग्रामीणों का एक समूह इस मामले को न्यायोचित तरीके से सुलझाने के लिए प्रयासरत है. वहीं ग्रामीणों ने पंचायत बैठा कर फैसला सुनाया कि साजिश के तहत दिलीप भगत ने लड़का लड़की को भगाया है. इसके बाद एक पक्ष ने लड़का के माता व पिता को बंधक बना लिया और मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में लड़का के माता-पिता जख्मी हो गये. इस दौरान सदर अस्पताल से एंबुलेंस मंगवाया गया. एंबुलेंस को ग्रामीणों ने लौटा दिया. ग्रामीणों ने विरोध कहते हुए कहा कि लड़का के माता-पिता घर से भागने चाहते है. गांव में विधि व्यवस्था के बिगड़ने की सूचना मिलने पर सदर डीएसपी कैलाश प्रसाद, भर्राही थानाध्यक्ष एवं सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही. लेकिन ग्रामीण प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिये. इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ. इस दौरान दोनों पक्षों को बुला कर पुलिस ने बातचीत की. मौके पर एक पक्ष के दिलीप कुमार ने लड़का लड़की के बरामदगी में पुलिस को सहयोग करने की बात कही. इस दौरान मुखिया नीलम देवी, मुखिया पति हनुमान कुमार, सरपंच लीलावती देवी, सरपंच पति मुरलीधर यादव, समाजसेवी जय प्रकाश यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें