15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस संगठन से पूर्व मंत्री रामदेव राय का इस्तीफा

बेगूसराय के कांग्रेसियों पर हमले के विरोध में उठाया कदमसंवाददाता, पटना प्रदेश कांग्रेस का बवाल थमता नजर नहीं आ रहा. रविवार को पूर्व मंत्री और बेगूसराय से आनेवाले रामदेव राय ने प्रदेश कार्यसमिति से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार होली गीतों के लिए सदाकत आश्रम में अशोभनीय नाच एवं बेगूसराय से आये […]

बेगूसराय के कांग्रेसियों पर हमले के विरोध में उठाया कदमसंवाददाता, पटना प्रदेश कांग्रेस का बवाल थमता नजर नहीं आ रहा. रविवार को पूर्व मंत्री और बेगूसराय से आनेवाले रामदेव राय ने प्रदेश कार्यसमिति से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार होली गीतों के लिए सदाकत आश्रम में अशोभनीय नाच एवं बेगूसराय से आये कांग्रेसियों पर लाठी डंडे से हमले किये गये वैसी स्थिति में मौजूदा कार्यसमिति में बने रहने की हिम्मत नहीं है. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी पर होली गीत के नाम पर महिलाओं के साथ अशोभनीय तरीके से रंग गुलाल लगाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के संगठनात्मक पदों पर मनोनयन में भारी पक्षपात किया गया है. बेगूसराय, समस्तीपुर, प. चंपारण, शिवहर और सीवान में दूसरे दल से आये लोगों को जिलाध्यक्ष मनोनीत कर दिया गया, जबकि कोसी, पूर्णिया और मगध प्रमंडल के एक भी जिले में किसी अल्पसंख्यक को जिलाध्यक्ष नहीं बनाया गया. रामदेव राय ने अशोक चौधरी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ज्ञापन सौंपने वाले नेताओं पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ज्ञापन पर दस्तखत करनेवाले नेताओं की चुप्पी उन्हें समझ में नहीं आ रही. अशोक चौधरी द्वारा गठित कार्यसमिति में उनका बना रहना अपमानजनक है. गौरतलब है कि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी पर मनमाना तरीके से संगठनात्मक पदों पर मनोनयन करने तथा अपने समर्थकों के साथ बेगूसराय के जिलाध्यक्ष के साथ आये कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें