10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज को लेकर हत्या की प्राथमिकी

कुशेश्वरस्थान. दहेज को लेकर 25 वर्षीय विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के पिता के लिखित शिकायत पर स्थानीय थाना में दहेज हत्या का मामला कांड संख्या 70/15 पति सास, ससुर सहित 5 लोगों के विरुद्ध दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार हिरणी गांव निवासी जय कुमार झा की […]

कुशेश्वरस्थान. दहेज को लेकर 25 वर्षीय विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के पिता के लिखित शिकायत पर स्थानीय थाना में दहेज हत्या का मामला कांड संख्या 70/15 पति सास, ससुर सहित 5 लोगों के विरुद्ध दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार हिरणी गांव निवासी जय कुमार झा की पुत्री पूजा कुमारी की शादी 8 वर्ष पूर्व हरिनगर गांव के अशोक झा के पुत्र धर्मेन्द्र झा से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल वालों के द्वारा दहेज को लेकर मृतका को प्रताडि़त करने व उसके साथ मारपीट की जाने लगी. जिसकी शिकायत मोबाइल के माध्यम से मृतका अपने माता पिता को किया करती थी. इस 8 वषार्ें के दौरान मृतका ने एक पुत्र और एक पुत्री को भी जन्म दी थी,परन्तु दहेज दानवों ने आखिरकार एक मार्च के रात्रि को पूजा की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया. इसकी सूचना मृतका के पिता को 2 मार्च को समधी अशोक झा ने फोन से सूचना दी कि आपकी पुत्री का देहांत हो गया है. पुत्री की मौत की सूचना पर घर पहुंचे पिता ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर दहेज को लेकर पुत्री की हत्या का मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पंत ने बताया कि मामले की छानबीन कर दोषियों को अविलंब गिरफ्तार की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें