13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीअर को आदर्श गांव बनाने के लिए 19 प्रस्ताव पारित

बंदरा. पीअर गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए रविवार को नवजीवन पुस्तकालय सभागृह में बुद्धिजीवियों की बैठक सीनियर सिटीजन कौंसिल के अध्यक्ष श्यामनंदन प्रसाद ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. संचालन स्पोर्ट फाउंडेशन के रंगीश ठाकुर ने की. बैठक में पीअर को आदर्श गांव कैसे बनाया जाये, इस पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक […]

बंदरा. पीअर गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए रविवार को नवजीवन पुस्तकालय सभागृह में बुद्धिजीवियों की बैठक सीनियर सिटीजन कौंसिल के अध्यक्ष श्यामनंदन प्रसाद ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. संचालन स्पोर्ट फाउंडेशन के रंगीश ठाकुर ने की. बैठक में पीअर को आदर्श गांव कैसे बनाया जाये, इस पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में 19 प्रस्ताव पारित कर इस पर अमल करने का संकल्प लिया गया. इसमें गांव के मुख्य सड़क की सीमा पर द्वार का निर्माण, जनभागीदारी से गांव के सीमा पर चारों तरफ वृक्षारोपण, बच्चे के जन्म व जन्म दिवस पर पेड़ लगाने की परंपरा की शुरुआत, स्वतंत्रता सेनानियों की याद में सार्वजनिक स्थल पर स्मृति स्तंभ का निर्माण, जलमीनार का निर्माण, गांव को संपूर्ण साक्षर बनाना, कौशल विकास के लिए स्वरोजगार का सृजन करना समेत कई प्रस्ताव शामिल हैं. गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए बैठक में लिए गये निर्णय को मूर्त रूप देने के लिए पांच सदस्यीय तदर्थ कमेटी का गठन किया गया. इसमें श्यामनंदन प्रसाद ठाकुर, एपी दिवाकर, ब्रह्मानंद ठाकुर, रामअवतार महतो और बाल्मीकि ठाकुर को शामिल किया गया. बैठक में भाजपा के जिलामंत्री राजकिशोर चौधरी, जयशंकर ठाकुर,चंदेश्वर प्रसाद ठाकुर, अजय कुमार ठाकुर आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें