20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्त समाज हमारा लक्ष्य

लोहरदगा. संपूर्ण मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रैली निकाली गयी. जो पतराटोली से समाहरणालय मैदान में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. संस्था की सचिव सुनिता भगत ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि महिलाएं स्वावलंबी बनें, तभी हमारा समाज विकास करेगा. नशा आर्थिक एवं सामाजिक […]

लोहरदगा. संपूर्ण मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रैली निकाली गयी. जो पतराटोली से समाहरणालय मैदान में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. संस्था की सचिव सुनिता भगत ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि महिलाएं स्वावलंबी बनें, तभी हमारा समाज विकास करेगा. नशा आर्थिक एवं सामाजिक विकास मे बाधक है. नशा से समाज को दूर करना है. महिलाएं नशामुक्त समाज का बीड़ा उठा चुकी हैं. यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक नशामुक्त समाज का निर्माण नहीं हो जाता. उन्होंने नारी शक्ति को उभारने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया. मौके पर चिंतामनी बाखला, उषा खाखा, दुर्गावती, मनसा, सब्बा, कौशल्या देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी.एलजीएसएस के तत्वावधान मे भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मालती वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षित होना जरूरी है. शिक्षा के बल पर ही हम हिंसा, ट्रैफिकिंग, बाल विवाह को रोक सकते हैं. तथा नशामुक्त समाज एवं स्वावलंबी समाज का निर्माण कर सकते हैं. उन्होंने महिला अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की भी बात कही. मौके पर उषा खाखा, शांति कुमारी, सोफी तिर्की, दीपक साहू, दुखिता मिंज, रेखा तिर्की, गणेश प्रसाद, धनेश्वर कुमार, बासु उरांव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें