9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के बगैर विकास संभव नहीं : विदेश

फोटो-नेट से तरहसी(पलामू). अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तरहसी व मनातू प्रखंड मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन विधायक विदेश सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास के बगैर किसी भी समाज का विकास संभव नहीं है. क्योंकि महिलाएं विकास के लिए उतने ही महत्वपूर्ण है, जितना […]

फोटो-नेट से तरहसी(पलामू). अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तरहसी व मनातू प्रखंड मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन विधायक विदेश सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास के बगैर किसी भी समाज का विकास संभव नहीं है. क्योंकि महिलाएं विकास के लिए उतने ही महत्वपूर्ण है, जितना पुरुष. उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षित बनाने की जरूरत है. पुरानी मानसिकता का त्याग कर महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए पुरुषों को सक्रिय सहयोग करना चाहिए. क्योंकि कहा भी गया है कि यदि एक पुरुष पढ़ता है, तो एक व्यक्ति शिक्षित होता है, जबकि एक महिला शिक्षित होती है, तो उससे पूरा परिवार और फिर समाज शिक्षित होता है. उन्होंने कहा कि महिला को आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए. क्योंकि महिलाओं ने अवसर मिलने पर यह साबित करने का काम किया है कि उन्हें अवसर मिले तो वह किसी से कम नहीं. कार्यक्रम का संचालन सुपरवाइजर सुभद्रा प्रसाद ने किया. मौके पर सीडीपीओ अखिलेश कुमार ने भी महिला दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर उतरा देवी,शांति देवी, शकुंतला देवी, नीलम देवी सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री सिंह ने आंगनबाड़ी कर्मियों के बीच पोशाक का वितरण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें